Wednesday, Oct 04, 2023
-->
pagalpanti second trailer release john arshad anil kapoor comedy

कॉमेडी से भरपूर जॉन अब्राहम की ‘पागलपंती’ का दूसरा धमाकेदार Trailer हुआ रिलीज

  • Updated on 11/13/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) बहुत जल्द कॉमेडी फिल्म ‘पागलपंती’ (Pagalpanti) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। बता दें अब फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म के नए ट्रेलर में जॉन,  अरशद और पुलकित की कॉमेडी देखने को मिल रही है। फिल्म में अनिल कपूर (anil kapoor), इलियाना डी क्रूज (ileana d'cruz), अरशद वारसी (arshad warsi), पुलकित सम्राट (pulkit samrat), कृति खरबंदा (kriti kharbanda), उर्वशी रौतेला (urvashi rautela) और सौरभ शुक्ला (saurabh shukla) जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं। 

Pagalpanti के पोस्टर हुए आउट, दमदार लुक में नजर आए जॉन अब्राहम

इस फिल्म के साथ जॉन और अनीश बज्मी (anees bazmee) एकबार फिर से साथ आ रहे हैं। बज्मी ने ‘वेलकम बैक’ (welcome back) नो एंट्री (no entry), वेलकम (welcome), सिंह इज किंग (singh is king), रेडी (reddy) और मुबारकां (mubarka) जैसी फिल्मों का निर्देशन (direction) किया हुआ है। इसके निर्माता भूषण कुमार (bhushan kumar)और कृष्णन कुमार (krishnan kumar) हैं।

कॉमेडी से भरपूर जॉन अब्राहम की ‘पागलपंती’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

ट्रेलर
'पागलपंती' का ट्रेलर बेहद मजेदार है इसकी शुरुआत होती है एक ऐसे डायलॉग से जिसे सुनकर ही आप समझ जाएंगे कि फिल्म देखने में कितना मजा आने वाला है। डायलॉग है 'दिमाग मत लगाना क्योंकि इनमें है ही नहीं'। फिर जॉन, अरशद और पुलकित इसमें कॉमेडी का तड़का लगाते हैं। ट्रेलर आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देगा। ट्रेलर में सभी की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिल रही है।

फिल्म पागलपंती की रिलीज डेट में हुए थे बदलाव
कुछ समय पहले फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई थी। फिल्म की रिलीज डेट को एक बार फिर बदला गया था। खबरों के अनुसार फिल्म पहले 6 दिसंबर को रिलीज होनी थी पर इसके बाद फिर इसकी रिलीज डेट को बदल कर 22 नवंबर कर दिया गया। फिल्म लंदन में शूट की गई है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.