नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का नाम फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शामिल है। काजोल को एक्टिंग के अलावा काजोल के फैन उनको उनके चुलबुले अंदाज के लिए भी काफी पसंद करते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म 'सलाम वेंकी' में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा था। वहीं अब वह हिट शो 'द गुड वाइफ' के हिंदी रीमेक में दिखेगीं। इसमें काजोल के साथ ब्रिटिश-पाकिस्तानी एक्टर अली खान भी नजर आएंगे। यह सीरीज अजय देवगन के प्रोडक्शन में बन रही है। इसमें काजोल और अली का एक किसिंग सीन है। इसको लेकर एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है।
अली खान ने एक इंटरव्यू में काजोल संग किसिंग सीन शूट करने को लेकर खुलकर बात की है। इस इंटरव्यू में एक्टर ने बताया है कि काजोल उनका बचपन का प्यार हैं। काजोल बॉलीवुड इंडस्ट्री की इकलौती एक्ट्रेस रही हैं, जिनपर अली का क्रश था। नादिर अली के पॉडकास्ट में अली खान ने बताया- "जब मैं छोटा था तो मेरी फेवरेट एक्ट्रेस काजोल थीं। करीब तीन दशक से मैं उनका काम देख रहा हूं। मैने सुना था कि काजोल काफी गुस्से वाली हैं और अब जब मैंने उनके साथ एक सीरीज की शूटिंग खत्म कर ली है तो मुझे उन्हें करीब से जानने का मौका मिला है। इस सीरीज में मैं उनके बॉयफ्रेंड का रोल अदा कर रहा हूं, जहां काजोल के साथ मेरा किसिंग सीन है। हां स्मूच है या आप उसे फ्रेंच किस भी कह सकते हैं।"
अली ने आगे बताया कि जिस दिन यह किसिंग सीन शूट होने वाला था, उस दिन काजोल के पति यानी अजय देवगन सेट पर मौजूद नहीं थे। काजोल का मैं सीरीज में बॉयफ्रेंड बना हूं। एक कंपनी का मालिक हूं और काजोल मेरे अंडर में काम करती हैं। एक दिन हम दोनों कुछ केस सॉल्व करने का प्रयास कर रहे होते हैं, तभी दोनों के बीच एक रोमांटिक मोमेंट आता है। उस दिन हमे किसिंग सीन शूट करना था। उस दिन काजोल के मियां अजय देवगन सेट पर नहीं थे। मेरे मुंह से चुइंगन थी। हम मुंबई के एक पॉश होटल में शूट कर रहे थे।
डायरेक्टर ने हमसे पूछा कि क्या तुम लोगों को क्लोज सेट चाहिए। मतलब कुछ ही जरूरी लोग उस समय रूम में शूटिंग के दौरान मौजूद होंगे। मैंने डायरेक्टर से पूछा कि मैं किस करने के लिए काजोल को किस तरह अप्रोज करूं। उस समय मेरे मन में न तो हिचक थी और न ही कोई घबराहट। यह एक प्रोफेशनल शूट था। मेरी इस बात को उसी प्रोफेशनल अंदाज में लिया भी गया। मैंने और काजोल ने किसिंग सीन तीन से चार बार रिहर्स किया। मॉनिटर्स के पास हम दोनों गए, एक-दूसरे से पूछा कि क्या हम ठीक हैं। खुश हैं, और हम दोनों ने किसिंग सीन शूट किया। काजोल ने शूट पूरा करने के बाद मुझे कहा- 'थैंक्यू, माय डार्लिंग'
बता दें कि वेब सीरीज 'द गुड वाइफ' साल 2009 से 2016 तक यह ओरिजिनल सीरीज चली थी। इस सीरीज के सात सीजन थे। इस सीरीज का जापानी और साउथ कोरियन रीमेक पहले ही बन चुका है। वहीं अब इसका हिंदी वर्जन आ रहा है।
राजकुमार विश्वकर्मा बने यूपी पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी, अखिलेश का...
कांग्रेस का PM मोदी के डिग्री मामले पर कटाक्ष: नए भारत में पारदर्शिता...
जबतक व्यापक जनहित में जरूरी न हो, तब तक सरकार की ओर से निगरानी...
तेजस्वी ने संप्रग सरकार में सीबीआई से ‘‘दबाव' को लेकर शाह के दावे...
कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू शनिवार को पटियाला जेल से हो सकते हैं रिहा
सिसोदिया की जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में अपील करेगी AAP
क्या मोदी मुखौटा कंपनियों के जरिये अडाणी की ओर से किए गए निवेश की...
रामनवमी पर हुए सांप्रदायिक दंगे ‘‘सरकार द्वारा प्रायोजित' : संजय...
इंदौर का मंदिर हादसा : बावड़ी से एक के बाद एक 36 शव निकाले, शोक का...
अदालत ने खारिज की मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका, AAP ने उठाए सवाल