Tuesday, Oct 03, 2023
-->
pakistani singer sajjad ali said besharam rang song is copied from ab ke hum bichde

इस पाकिस्तानी गाने की कॉपी है 'बेशरम रंग' सॉन्ग, सिंगर ने वीडियो शेयर कर किया खुलासा

  • Updated on 1/2/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब  पाकिस्तानी गायक सज्जाद अली ने फिल्म पठान के गाने 'बेशरम रंग' को अपने पुराने गाने की तरह बताया है। यह सॉन्ग रिलीज होने के बाद से ही विवादों में बना हुआ है। इस गाने में दीपिका की बिकनी को लेकर भी जमकर बवाल हुआ है। अब एक बार फिर 'पठान' का यह सॉन्ग विवादों में घिर गया है।

पाकिस्तानी गायक सज्जाद अली ने 'बेशरम रंग' पर कसा तंज
पाकिस्तानी सिंगर ने अप्रत्यक्ष रुप से 'बेशरम रंग' सॉन्ग पर निशाना साधा है। सज्जाद अली ने इस सॉन्ग को उनके पुराने गाने 'अब के हम बिछड़े' से मेल खाता हुआ बताया है। सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि 'मैं यूट्यूब पर नई फिल्मों के गाने सुन रहा था, तो मुझे अपना 25 से 26 साल पुराना एक गीत याद आ गया।' जिसके बाद सिंगर अपने गाने को गाकर भी सुनाते है।

पाकिस्तानी सिंगर ने अपने वीडियो में किसी भी गाने का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन जिन लोगों ने उनकी वीडियो को देखा और सुना है, उनका कहना है कि सिंगर का इशारा शाहरुख की फिल्म पठान के सॉन्ग 'बेशरम रंग' की तरफ है। पाकिस्तानी सिंगर की इस वीडियो पर लोग कमेंट्स करके अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।

आपको बता दें कि शाहरुख 'पठान' के जरिए एक लंबे के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण को जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आने वाले हैं। शाहरुख की यह बहुप्रतिक्षित फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  

comments

.
.
.
.
.