Thursday, Jun 01, 2023
-->
pal pal dil ke paas new song release

'पल पल दिल के पास' का पहला गाना हुआ रिलीज, लद्दाख की वादियों में रोमांस करते दिखें करण देओल

  • Updated on 8/21/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले साल कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था वहीं इस साल भी कई स्टार किड्स की इंडस्ट्री में एंट्री हुई है। हाल ही में सनी देओल (sunny deol) के बेटे करण देओल (karan deol) की आगामी फिल्म 'पल पल दिल के पास' (pal pal dil ke pass) का टीजर जारी किया गया था। वहीं अब फिल्म का पहला गाना भी रिलीज कर दिया गया है जिसका नाम है हो जा आवारा (ho jaa awara)।

‘सैक्रेड गेम्स’ से यूएई में एक भारतीय व्यक्ति की रातों की नींद हराम हुई 

लद्दाख की खूबसूरत वादियों में शूट हुआ ये गाना
इस गाने को लद्दाख की खूबसूरत वादियों में शूट किया गया है। ऐसे में करण और उनकी को स्टार साहेर बाम्बा (saher bamba) की केमेस्ट्री भी देखने लायक है। दोनों साथ में काफी क्यूट नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस रोमांटिक सॉन्ग को ऐश किंग और मोनाली ठाकुर (monali thakur) ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। वहीं सिद्धार्थ (siddharth) और गरिमा (garima) ने इस गीत को लिखा है और तनिश्क बागची (tanishk bagchi) ने इस गाने को म्यूजिक दिया है। 

नाना पाटेकर ने दिल्ली में ITBP के शीर्ष कमांडरों से मुलाकात की

इमोशनल हुए सनी देओल 
वहीं खबरें तो जिसे देख उनके पिता सनी देओल काफी इमोशनल नजर आएं। जी हां, सनी देओल ने कहा कि 'बेटे को बड़े पर्दे पर डेब्यू करते देखना मेरे लिए काफी भावुक कर देने वाला पल है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक उसे सराहेंगे और जिस तरह से कई सालों तक उन्होंने मुझ पर प्यार बरसाया उसी तरह करण पर भी प्यार बरसाएंगे।' 

पुण्यतिथि विशेष : राष्ट्रीय पर्व पर आज भी गुंजती हैं बिस्मिल्लाह खां की शहनाई

यहां देखें
टीजर की बात करें तो फिल्म को काफी खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में फिल्म का टाइटल ट्रैक भी चल रहा है। वहीं फिल्म में करण के अपोजिट साहेर बाम्बा को कास्ट किया गया है। बता दें कि साहेर बाम्बा का कोई भी फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है। वो शिमला की रहने वाली हैं और मुंबई में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। यह फिल्म सनी के प्रोडक्शन हाउस तले ही बन रही है जिसे सनी एक बड़े स्तर पर बनाने की पूरी कोशिश में हैं। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.