Sunday, May 28, 2023
-->
pankaj tripathi returns in the second season of criminal justice anjsnt

क्रिमिनल जस्टिस के दूसरे सीजन में पंकज त्रिपाठी ने की वापसी

  • Updated on 12/8/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले साल पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice) में वकील माधव मिश्रा के यादगार किरदार में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस सीरीज में उन्होंने अपनी बुद्धि व दृढ़ निश्चय के बल पर एक मुश्किल केस हल किया। ऐसा लगता है कि माधव मिश्रा अब एक नया केस देख रहे हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक जन अपील की है तथा शो के लिए अपना लुक प्रस्तुत किया है। पंकज एक बार फिर सुगमता से अपने किरदार में डूब गए हैं और अपना कॉमिकल रूप दिखा रहे हैं।

पंकज त्रिपाठी ने कहा कि अपने पसंदीदा किरदार - माधव मिश्रा के रूप में वापसी कर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अभी ज्यादा कुछ नहीं बताऊंगा, इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिए।’’हालांकि अन्य सभी जानकारी गोपनीय है, लेकिन सूत्रों की मानें तो फ्रेंचाईज़ी का अगला चैप्टर क्रिमिनल जस्टिसः बिहाईंड क्लोज्ड डोर्स और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। पंकज त्रिपाठी का किरदार मिश्रा जी अपने अगले बड़े केस से सभी को चौंका देगा- ज्यादा जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.