Tuesday, Dec 12, 2023
-->
Paresh Rawal distanced himself from Akshay''s OMG 2 for this reason

Akshay की OMG 2 से Paresh Rawal ने इस वजह से बनाई दूरी, सामने आई ये बड़ी वजह

  • Updated on 7/12/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ओएमजी 2 में नजर आने वाले हैं। हाल ही में  फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म OMG का सीक्वल है, जिसमें अक्षय के साथ परेश रावल ने अहम भूमिका निभाई थी। 


OMG 2 में नजर नहीं आएंगे परेश रावल 
लेकिन इस बार ओएमजी 2 में परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी नजर आने वाले हैं। जिसे सुन एक्टर के फैन थोड़े निराश हुए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं कि आखिर परेश रावल फिल्म में क्यों नहीं है। जिसको लेकर अब एक्टर का फिल्म ना करने का कारण सामने आया है। 

परेश रावल ने बताई फिल्म न करने की वजह 
दरअसल, जब ओह माय गॉड 2 जब घोषणा हुई थी तभी परेश रावल ने फिल्म से दूरी बना ली थी। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि- "मुझे कहानी अच्छी नहीं लगा और इसलिए मैं इस फिल्म से नहीं जुड़ा। मुझे एक कैरेक्टर के नाते मजा नहीं आ रहा तो मैंने बोला कि मैं नहीं करूंगा। मेरे लिए कोई सीक्वल बनाना। "

इस टॉपिक पर आधारित है फिल्म 
बता दें कि, ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की कहानी यौन शिक्षा पर आधारित होगी। जो एक कोर्ट रूम ड्रामा होगी। जिसमें एक नागरिक कोर्ट में जाकर स्कूलों में यौन शिक्षा को अनिवार्य करने की मांग करता है। 

comments

.
.
.
.
.