Thursday, Mar 23, 2023
-->
paresh rawal son aditya rawal to debut with zee5 film bamfaad aljwnt

Zee5 की फिल्म 'बम्फाड़' के साथ परेश रावल के बेटे आदित्य रावल करेंगे अपना डेब्यू!

  • Updated on 4/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत में मूल कंटेंट के सबसे बड़े निर्माता, जी5 (Zee5) ने अपनी अगली मूल फिल्म 'बम्फाड़' की घोषणा कर दी है। अगर आपको लगता है कि शेक्सपियर का प्यार खत्म हो गया है, तो प्रतिभाशाली कलाकार शालिनी पांडे और आदित्य रावल की जोड़ी आपको एक बार फिर उस दौर के प्यार से रूबरू करवाने के लिए तैयार है। 'बम्फाड़' शब्द विस्फोट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली उत्तर भारतीय कठबोली से है, जो इस जोड़ी को बखूबी वर्णित करता है। अनुराग कश्यप और नवोदित रंजन चंदेल के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 अप्रैल को विशेष रूप से जी5 पर प्रीमियर की जाएगी।

इलाहाबाद में स्थापित, फिल्म एक रोमांटिक अस्थिर पृष्ठभूमि पर बनी है जो स्क्रीन पर एक असामान्य लेकिन नई और आकर्षक प्रेम कहानी पेश करने के लिए तैयार है। शालिनी द्वारा अभिनीत 'नीलम' के किरदार की तीव्रता व गहराई और आदित्य द्वारा अभिनीत 'नासिर जमाल' के रूप में उनके दबंग मिजाज को पूरी फिल्म में दर्शाया गया है। इस घोषणा के साथ, अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपने सोशल मीडिया पर नासिर और नीलम का करैक्टर पोस्टर भी साझा किया है।

सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते दिखीं अभिनेत्री विद्या बालन

एक्टिंग डेब्यू को लेकर आदित्य का ये है कहना
अपने एक्टिंग डेब्यू के बारे में पूछे जाने पर, आदित्य ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मुझे इस तरह की रोमांचक फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला है। हालांकि फिल्म की प्रेरक चीज इसकी प्रेम कहानी है, और इसकी अपनी कई अन्य परतें हैं। मैं इंडस्ट्री में एक अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहता हूं और नसीर जमाल का किरदार निभाकर अपना सफर शुरू करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि यह एक ऐसा किरदार है जिसने मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद से ही मोहित कर लिया था। मुझे उम्मीद है कि लोग भारी संख्या में इस फिल्म को जी5 पर देखेंगे, और मैं उनकी प्रतिक्रिया सुनने के लिए उत्सुक हूं।'

कामवाली बाई बनी राखी सावंत का उड़ा मजाक,यूजर ने कहा- Corona से ज्यादा आप से लग रहा डर

शालिनी निभा रही हैं नीलम का किरदार
वहीं, अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली शालिनी ने साझा किया, 'नीलम एक बोल्ड और मजबूत 24 साल की लड़की है, लेकिन उसमें वह बात है जिसने मुझे तुरंत अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। एक कलाकार के रूप में, मैं उन प्रोजेक्ट्स के लिए तत्पर हूं जो मुझे चुनौती देते हैं और इस परियोजना ने मुझे वास्तव में अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया है और मैंने इस किरदार को निभाते समय बहुत कुछ सीखा है। 'बम्फाड़' में एक अभूतपूर्व कहानी है और इसे जी5 जैसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ सही एक्सपोजर मिल रहा है!'

Corona : केजरीवाल से बोले शाहरुख- सर आप तो दिल्लीवाले हो, thank you मत करो, हुक्म करो

निर्देशक रंजन चंदेल ने कास्टिंग को लेकर कही ये बात
निर्देशक रंजन चंदेल कहते हैं, 'बम्फाड़ एक दिल को छू लेने वाली कहानी है जिसे स्क्रीन पर पेश किया जा रहा है। आदित्य और शालिनी उन पात्रों के लिए एकदम सही मेल हैं जिनकी हमने कल्पना की थी। मुझे अभी भी याद है, कास्टिंग डायरेक्टर तरण बजाज और मैंने कई अनुभवी अभिनेताओं से संपर्क किया था, लेकिन आदित्य और शालिनी इसके लिए परफेक्ट नजर आए और एक साथ फ्रेश जोड़ी की तरह नजर आ रहे हैं। इस वक्त जब हम महामारी के साथ चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि इस फिल्म को जी5 जैसे एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के साथ हम इसे व्यापक दर्शकों तक पहुंचा सकेंगे। यह फिल्म बहुत प्यार से बनाई गई है और कई दिलों को छूने के लिए तैयार है।'

जार पिक्चर्स और शाइका फिल्म्स द्वारा निर्मित 'बम्फाड़' में आदित्य रावल और शालिनी पांडे के साथ विजय वर्मा और जतिन सरना भी नजर आएंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.