Friday, Mar 31, 2023
-->
paresh rawal to ban tiktok sosnnt

अब बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता ने TikTok के खिलाफ उठाई आवाज, कहा- इसे बैन करो

  • Updated on 5/20/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस वक्त ट्विटर पर बैन टिक टॉक (TikTok) जमकर ट्रेंड कर रहा है। हाल ही में टिकटॉक स्टार और टीम नबाब के मैंम्बर फैजल सिद्दीकी (Faisal Siddiqui) ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है।

TikTok बैन करने की हुई मांग
फैजल ने जो वीडियो पोस्ट किया था उसमें वो एसिड अटैक को बढ़ावा देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

जिसके कारण राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने इसके खिलाफ टिक-टॉक इंडिया और महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग की। इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्विटर पर #BanTiktok (ban tikTok) और #FaizalSiddiqui ट्रेंड होने लगा। लोग वीडियो के जरिए ऐप बैन की मांग करने लगे।

फैजल सिद्दीकी की इस Video को देखकर भड़कीं पूजा भट्ट, कह दी ये बात...

परेश रावल ने कि यह मांग
वहीं अब इस पूरे मामले पर अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'बैन करो टिक टॉक'।वहीं सिर्फ परेश रावल ही नहीं बल्कि बॉलीवुड से कई सेलेब्स इस वीडियो पर अपनी भरास निकालते हुए नजर आए और टिक टॉक बैन करने की भी मांग करने लगें।

एसिड अटैक के बाद रेप Video सामने आने पर मचा बवाल, बढ़ी Tiktok को Ban करने की मांग

बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उठाई आवाज
एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि' ये सब गलत है। टिकटॉक आप इस तरह के कंटेंट को कैसे अनुमति दे सकते हैं।'

वहीं सिंगर सोना मोहापात्रा ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि महिलाओं की अपमान करना हमारी संस्कृति में आम बात है क्योंकि सलमान खान की कहानी के साथ बड़े हुए जहां वो अपनी गर्लफ्रेंड के सिर पर बोलत तोड़ देते हैं और वो आज आज देश के स्टार हैं। हमसबको मिलकर इसे रोकने की जरुरत हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.