Sunday, Apr 02, 2023
-->
parineeti and varun to be cast in sajid nadiadwa film sanki sosnnt

Sajid की इस फिल्म में साथ नजर आएंगे परिणीति और वरुण, मजेदार है कहानी

  • Updated on 3/16/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  इन दिनों परिणीति चोपड़ा (parineeti chopra) अपना आगामी फिल्म कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं। इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म The Girl On the Train को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म में उनके डार्क रोल को खूब सराहना मिली है। वहीं अब खबर आ रही है कि वह बहुत जल्द वरुण धवन (varun dhawan) से साथ एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म में नजर आ सकती हैं।

रिलीज हुआ 'भेड़िया' का डरावना Teaser, कृति सेनन और वरुण धवन जोड़ी आएगी नजर

Sajid की इस फिल्म में साथ नजर आएंगे वरुण और परिणीति
सूत्रों के मुताबिक, दोनों साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की फिल्म 'सनकी' (sanki) में नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी तक फिल्म को लेकर औपचारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि इससे पहले परिणीति और वरुण फिल्म 'ढिशूम' के एक गाने में नजर आए थे। वहीं साजिद नाडियाडवाला और वरुण धवन ने इससे पहले 'जुडवा 2' के लिए टीम बनाई थी, जो वरुण की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सोलो फिल्म थी।

Parineeti Chopra will shoot a special song with Varun Dhawan for his  upcoming movie, #Dishoom <3 | Varun dhawan, Parineeti chopra, Parneeti  chopra

वहीं परिणीति के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द साइना नेहवाल की बायोपिक (sania nehwal biopic) में भी नजर आने वाली हैं। फिल्म 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म की रिलीज डेट 9 अप्रैल तय की गई थी और इसे नेटफिल्कस पर रिलीज करते की योजना हो रही है। लेकिन मेकर्स ने विचार विमर्श करके साइना नेहवाल की बायोपिक को बड़े पर्दे पर रिलीज करने का फैसला किया है। 

इसके अलावा हाल ही में अर्जुन कपूर (arjun kapoor) और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ (Sandeep aur Pinky farar trailer) का ट्रेलर जारी किया गया हैजिसे लेकर दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं।

Wow! अब थिएटर्स में रिलीज होगी 'साइना नेहवाल' की Biopic, सामने आई रिलीज डेट

वरुण के वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ दिन पहले उनकी टीजर (bhediya teaser) आगामी फिल्म 'भेड़िया' (bhediya) जारी किया गया था जो बेहद खौफनाक है। 38 सेकेंड के इस टीजर में एक शख्स भेड़िए के रुप में तब्दील होते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं बैकग्राउंड में पूर्णिमा का चांद नजर आ रहा है और काफी डरावना म्यूजिक सुनने को मिल रहा है।फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) नजर आएंगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

इस टीजर को शेयर करते हुए कृति ने कैप्शन में लिखा कि ‘स्त्री और रुही को भेड़िया का प्रणाम। 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।' ‘स्त्री’ जैसी फिल्में बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर अमर कौशिक फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं जो कि एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.