Thursday, Mar 30, 2023
-->
parineeti-chopra-will-be-seen-in-judwaa-2

‘जुड़वां-2’ में दिखेंगी परिणीति चोपड़ा!

  • Updated on 8/31/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा फिल्म ‘जुड़वां-2’ नजर आ सकती हैं। फिल्म में वरुण धवन मुख्य किरदार में होंगे।

बताते हैं कि फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने करिश्मा कपूर के रोल के लिए जैकलीन फर्नांडिस को अप्रोच किया था और जैकलीन को यह आइडिया काफी पसंद भी आया है।

जानिए, करण जौहर ने क्यों कहा...रामू तूने मेरा दिन बना दिया

सूत्रों के मुताबिक, ‘निर्माताओं को टॉप की 2 हीरोइनों की तलाश थी। वे ऐसी हीरोइन चाहते थे, जिन्होंने इससे पहले वरुण के साथ काम न किया हो। हालांकि जैकलीन और वरुण ने ‘ढिशूम’ में साथ काम किया है लेकिन फिल्म में जैकलीन, जॉन के ओपोजिट थी न कि वरुण के। जहां तक बात है परिणीति की तो वरुण और परिणीति एक साथ कई विज्ञापनों में काम कर चुके हैं और लोगों को उनकी केमेस्ट्री पसंद आई है।’

Video: जब कैटरीना-सिद्धार्थ ने मेट्रो स्टेशन पर जमकर किया डांस

परिणीति से जुड़े सूत्र का कहना है, ‘परिणीति की डेट्स फुल हैं लेकिन उन्हें यह आइडिया पसंद आया है। फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च तक शुरू नहीं होगी तो हो सकता है, वह फिल्म के लिए तारीख निकाल पाएं।’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…
comments

.
.
.
.
.