Saturday, Jun 10, 2023
-->
parineeti chopra will go to sania nehwal house before shooting

Sania Nehwal Biopic: शूटिंग शुरु होने से पहले परिणीति चोपड़ा करेंगी ये खास काम

  • Updated on 10/29/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (parineeti chopra) बहुत जल्द साइना नेहवाल की बायोपिक (sania nehwal biopic) में नजर आने वाली हैं। जिसके लिए वो दिन रात जी तोड़ मेहनत भी कर रही हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म की शूटिंग शुरु होने से पहले वो साइना नेहवाल (sania nehwal)के घर जाएंगी।

 साइना ने शेयर किया अपनी biopic का पहला पोस्टर, परिणीति चोपड़ा के तरीफों के बांधे पुल

साइना के घर जाएंगी  परिणीति चोपड़ा
जी हां, उन्होंने कहा है कि 'हालांकि फिल्म में मैं उनका किरदार निभा रही हूं तो इस वजह से मैं उनके घर जाना चाहती हूं। क्योंकि मुझे देखना है कि वो किस तरह से रहती हैं। मैं उनकी तरह जीना चाहती हूं, उनकी तरह खाना चाहती हूं और इन सभी चीजों के लिए मुझे उनके साथ पूरा एक दिन बिताना होगा। इन सभी चीजों के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं।'

साइना ने पहला पोस्टर किया रिलीज
वहीं हाल ही में साइना नेहवाल (sania nehwal) ने खुद फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है जिसमें परिणीति बैडमिंटन खेलते हुए नजर आ रही हैं। वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए सानीया ने लिखा है कि 'इस यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। इसके लिए मेरी तरफ से आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।' 

सायना की बॉयोपिक के लिए परिणीति कर रही कड़ी मेहनत, शेयर की ये तस्वीर

जी तोड़ मेहनत कर रही हैं परिणीति
बता दें इस बायोपिक के लिए परिणीति लंबे समय से बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रही हैं। वहीं हाल ही में परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि 'मैं आजकल, हर रोज, हर दिन।' 

इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया था कि वह रोज सुबह 5 बजे उठती हैं, इसके बाद वर्कआउट करती हैं और फिर 6 बजे कोर्ट पहुंच जाती हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि 'किसी तरह का भटकाव ना हो, इसके लिए हमने कोर्ट्स को बुक किया हुआ है। मुझे इस तरह की अनुशासित भरी जिंदगी अगले नौ महीनों तक गुजारनी पड़ेगी और मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं।' 

इस हॉलीवुड फिल्म में एक साथ नजर आएंगी प्रियंका और परिणीति चोपड़ा

श्रद्धा कपूर को किया रिप्लेस
बता दें इस फिल्म के लिए पहले श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को लिया गया था पर इस रोल में कोई खास पकड़ न बनाने की वजह से ये रोल परिणीती को दे दिया गया। इस फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते करेंगे।   

बावजूद इसके दोनों एक्ट्रेसेस के रिश्तों में कोई दरार नहीं आई। इस पर परिणीति ने यह भी कहा था कि जब से उन्होंने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की है, उसके बाद से ही उनकी तुलना प्रोफेशनल स्तर पर ही होती रही है और उन्हें लगता है कि ये एक हेल्दी कॉपिटीशन को दर्शाता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.