Wednesday, Mar 29, 2023
-->
pathaan bikni colour controversy ramya said freedom of choice is our basic right

राम्या ने दिया 'बेशर्म रंग' ट्रोलर्स को करारा जवाब, कहा - "चुनाव करना हमारा बेसिक राइट"

  • Updated on 12/17/2022

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। पठान फिल्म को लेकर विवाद लगातार गरमाता जा रहा है। राम्या ने दीपिका ही नहीं सभी महिलाओं के लिए लोगों के दिमाग में आने वाले गलत विचारों को लेकर अपनी बात कही है। राम्या ने अपने सोशल माडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि साउथ एक्ट्रेस सामंथा को उनके तलाक के लिए ट्रोल किया गया, दीपिका को उनके सॉन्ग में कपड़ों को लिए , साई पल्लवा को उनके विचारों के लिए, और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को उनके सेपरेशन के ट्रोल किया गया।

'बेशर्म रंग' सॉन्ग पर विवाद
आपको बता दें कि फिल्म पठान के सॉन्ग बेशर्म रंग को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस गाने में दीपिका  की बिकनी के रंग को लेकर कई धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि गाने में दीपिका के कपड़े और डांस स्टेप्स गलत तरीके से फिल्माए गए है। लोगों की यह मांग है कि इस सॉन्ग में बदलाव किए जाएं नहीं तो फिल्म को रिलीज नहीं करने दिया जाएगा। बेशर्म रंग गाने को लेकर कल शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना का भी बयान सामने आया था। जिसके बाद अब पूर्व में लोक सभा की सदस्य रहीं राम्या ने दीपिका के समर्थन में सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किया है।

बुरी भावना से हमें लड़ना होगा
राम्या ने ट्वीट करते हुए कहा कि " सामंथा को उनके तलाक के लिए , साई पल्लवी को ओपिनियन के लिए , रश्मिका को सेपरेशन के लिए और दीपिका को उनके कपड़ो के लिए ट्रोल किया जा रहा है। महिलाओं को उनकी हर चॉइस के लिए ट्रोल किया जाता है। चुनने की स्वतंत्रता हमारा बेसिक राइट है। औरतें मां दुर्गा की प्रतीक मानी जाती है, लेकिन इस बुरी भावना से हमें लड़ना ही होगा।"

शाहरुख का ट्रोसर्स को जवाब
आपको बता दें कि राम्या के ट्वीट को राजनीति से जोड़ा जा रहा है। कई यूजर उनके इस बयान को सही बता रहे है, तो कई लोग उन्हीं को पलटकर ट्रोल कर रहे हैं। इससे पहले कल कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान ने 'पठान' फिल्म पर होने वाली कोंट्रोवर्सी को लेकर जवाब दिया था, उन्होंने कहा था कि " दुनिया जो है नॉर्मल हो गई है। सब खुश हैं। मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और यह बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले, मैं आप लोग और दुनिया में जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, जिंदा हैं।" सोशल मीडिया पर अभिनेता का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हुआ था, लेकिल फिर भी उनकी फिल्म को लेकर विवाद गरमाता जा रहा है। आपको बता दें कि पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

comments

.
.
.
.
.