Wednesday, Oct 04, 2023
-->
pathaan breaks 32 years record in kashmir

कश्मीर में Pathaan ने रचा इतिहास, शाहरुख खान ने तोड़ दिया 32 साल का रिकॉर्ड

  • Updated on 1/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉक्स ऑफिस (Pathaan box office) पर शाहरुख खान (shah rukh khan) की 'पठान' (Pathaan) ने तो तहलका मचा दिया है। हर तरफ 'पठान' की धूम छाई हुई है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली है। थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं। लंबे समय बाद किंग खान को बड़े पर्दे पर देखकर फैंस झूम उठे हैं। वहीं ऐसा ही कुछ नजारा अब हमें कश्मीर में भी देखने को मिल रहा है। 

कश्मीर में भी छाई पठान
जी हां, कश्मीर (kashmir pathaan release) में भी शाहरुख के फैंस की दीवानगी देखने लायक है। कश्मीर वैली के थिएटर्स के बाहर हाउसफुल साइन बोर्ड लगे हुए हैं। बता दें कि पूरे 32 सालों बाद ऐसा देखने को मिला है, जब कश्मीर वैली के थिएटर्स के बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगा हुआ है।

इसी का एक फोटो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है, जिसमें थिएटर के बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगा हुआ है। इस तस्वीर को INOX सिनेमा ने शेयर करते हुए लिखा है कि 'आज, पठान देश को बांधकर रख रहा है। हम सभी किंग खान के आभारी हैं, क्योंकि 32 सालों बाद ऐसा हो रहा है जब कश्मीर वैली के थिएटर्स के बाहर हाउसफुल के साइन बोर्ड लग रहे हों। शाहरुख खान, आपको शुक्रिया।'

बता दें कि फिल्म ने पहले ही दिन 57 करोड़ की बंपर ओपनिंग के साथ कई रिकॉर्ड खड़े कर दिए हैं। फिल्म के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन 70 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में कुल मिलाकर फिल्म का दो दिन का कलेक्शन 127 करोड़ के पार हो गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.