Monday, May 29, 2023
-->
pathaan croses 1000 crore worldwide

Pathaan Box Office: 'पठान' ने रचा इतिहास, कमा डाले 1000 करोड़ रुपये

  • Updated on 2/22/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बॉलीवुड का बादशाह तो एक ही है। 25 जनवरी को रिलीज हुई किंग खान की पठान (Pathaan) की 27वें दिन भी ताबड़तोड़ कमी बरकरार है।

'पठान' ने रचा इतिहास
इसी के साथ 'पठान' के साथ 'पठान' शाहरुख के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। 'पठान' ने इतिहास रच दिया। जी हां, फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ पठान पहली हिंदी फिल्म है, जिसने ग्रॉस कलेक्‍शन 1000 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। हालांकि, 1000 करोड़ रुपये पार करने के बाद पठान अभी भी कुछ फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। इनमें शामिल हैा एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर, आमिर खान की दंगल, प्रभास की बाहुबली 2 और केजीएफ 2। 

  1. दंगल (2016) – 1970 करोड़ रुपये
  2. बाहुबली 2: The Conclusion (2017) – 1800 करोड़ रुपये
  3. केजीएफ चैप्टर 2 (2022) – 1230 करोड़ रुपये
  4. आरआरआर (2022) – 1206 कोरड़ रपये 
  5. पठान (2023) – 1000 कोरड़ रपये 

 

 

comments

.
.
.
.
.