Thursday, Jun 08, 2023
-->
pati-patni-aur-woh-release-date

इस साल रिलीज होगा 'पति, पत्नी और वो' का सीक्वल

  • Updated on 2/26/2019

नई दिल्ली/टीम डिडिटल। कार्तिक आर्यन, अन्नया पाण्डेय और भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म 'पति, पत्नी और वो' के सीक्वल का हाल ही में पहला लुक जारी किया गया था जिसमें कार्तिक और अन्नया पति-पत्नी के किरदार में नजर आएंगे और भूमि वो के रोल में दिखाई देंगी। 

वहीं अब ताजा अपडेट के मुताबिक फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है। फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।

कुछ दिन पहले कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म में अपने लुक की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो फॉर्मल कपड़ों और मूछों में दिख रहे हैं। 

Video में देखें कैसे सारा और अनन्या खुलेआम सड़कों पर मुंह छिपाकर भागती आईं नजर

वहीं इस फिल्म के प्रडुसर भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन के लुक की तारीफ करते हुए कहा कि पति, पत्नी और वो’में कार्तिक आर्यन ने सभी को सरप्राइज कर दिया है। सेट पर सभी कार्तिक आर्यन के बारे में बात कर रहे हैं कि अचानक इतना चैंज। अगर उनके पहले वाली लुक की बात करें तो वह इस फिल्म में पहले से बिलकुल ही अलग लग रहे हैं। 

बता दें कि पहले खबर थी कि इस फिल्म में कार्तिक के ऑपोजिट तापसी पन्नू को कास्ट किया जाएगा, लेकिन बगैर कोई कारण बताए फिल्ममेकर्स ने यह प्लान ड्रॉप कर दिया। ये फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल रिश्ते पर आधारित 70 के दर्शक की सुपरहिट फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ की रीमेक है। इस फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर ने  मुख्य भूमिका निभाई थी।

 'दबंग 3' में करीना नहीं लगाएंगी सलमान के साथ ठुमके, अरबाज ने किया Confirm

वहीं कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो इसके अलावा इम्तियाज अली की 2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म 'लव आज कल' की फ्रेंजाइजी में कार्तिक आर्यन को फाइनल कर दिया गया तो वहीं सारा अली खान को लेकर फिलहाल बातचीत हो रही है। इतना ही नहीं कार्तिक दिनेश विजन की फिल्म 'लुका छुप्पी' में कृति सैनन के साथ रोमांस करते हुए भी नजर आएंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.