Tuesday, Dec 12, 2023
-->
Patient''s superb dance video on Chaleya song of Jawaan goes viral

'जवान' के Chaleya सॉन्ग पर मरीज का धमाकेदार डांस वीडियो वायरल, शाहरुख ने भी दिया रिएक्शन

  • Updated on 9/15/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहरुख खान की 'जवान' रिलीज होने के बाद से ही बॉक्सऑफिस पर छाई हुई है। शाहरुख और साउथ की लेड सुपरस्टार नयनतारा की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। ऐसे में इस फिल्म का क्रेज साफतौर पर दर्शकों में देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया शाहरुख के 'चलेया' सॉन्ग पर फैंस जमकर रील्स शेयर कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में किंग खान के फैन ने अस्पताल में 'चलेया' गाने पर परफॉर्म करके रील बनाई है, जो अब तेजी से वायरल हो रही है। 

 

शाहरुख के 'चलेया' सॉन्ग पर मरीज का धमाकेदार डांस
अस्पताल में चलेया सॉन्ग पर मरीज के जबरदस्त डांस को देखकर यूजर्स इस वीडियो पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं मरीज की एनर्जी और फिल्म के प्रति उसके प्यार को देखकर शाहरुख भी खुद को इस मरीज की तारीफ करने से रोक नहीं पाए। जी हां, शाहरुख खान ने भी इस वीडियो पर रिएक्ट किया है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर  बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इस पेशेंट की वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा "यह बहुत अच्छा है। थैंक यू, जल्दी ठीक हो जाओ और फिल्म देखने जाओ। मुझे तुम्हारे दूसरे डांस वीडियो का इंतजार रहेगा लेकिन तभी जब तुम अस्पताल से बाहर आओगी। लव यू।" फीमेल पेशेंट के इस वीडियो पर शाहरुख के जवाब और उनकी सेहत के प्रति चिंता ने हर किसी का दिल जीत लिया है। यह जाहिर करता है कि शाहरुख अपने फैंस का कितना ख्याल रखते हैं और उनकी भावनाओं की कद्र करते हैं। 

कहा जा रहा है कि जिस मरीज ने यह डांस वीडियो शेयर किया है उनका नाम प्रिशा डेविड है और वह एक कंटेंट क्रिएटर हैं। इस वीडियो को देखकर यह साफतौर से पता चलता है कि 'जवान' का क्रेज किस तरह लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
 

comments

.
.
.
.
.