नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फिल्मकार अनुराग कश्यप (anurag kashyap) के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष (payal ghosh) इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन मामले में उन्होंने अभिनेत्री रिचा चड्ढा (Richa Chadha) सहित दो और अभिनेत्रियों का नाम भी घसीटा था। जिसके बाद रिचा चड्ढा ने पायल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करते हुए 1.1 करोड़ रूपए की मांग की थी।
रिचा ने की हाई कोर्ट की ऑर्डर कॉपी शेयर, मानहानि केस में मिली जीत
पायल घोष ने कहा 'मैं किसी से माफी नहीं मांग रही' वहीं अब इस पूरे मामले पर रिचा की जीत हुई है और इसी खुशी में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉम्बे हाई कोर्ट (mumbai high court) के फैसले की कॉपी शेयर की और साथ ही कैप्शन में लिखा है कि 'हम जीत गए, सत्यमेव जयते...मैं बॉम्बे हाई कोर्ट की आभारी हूं।
लेकिन रिचा के इस रवैया से नाखुश पायल ने कहा कि वह किसी से कोई माफी नहीं मांगेने वाली। पायल ने कई सारे ट्वीट किए हैं जहां उन्होंने कहा है कि 'मेरी लड़ाई अनुराग कश्यप के खिलाफ है। मैं किसी से मापी नहीं मांगूंगी क्योंकि मुझे पता है मैं सही हूं। मैंने किसी के बारे में कोई गलत बयान नहीं दिया है। मैंने सिर्फ वहीं बातें कही है जो मुझे अनुराग कश्यप ने बताई थी।
I am not apologizing to anyone. I have not wronged nor have I given a wrong statement about anyone. I just said what @anuragkashyap72 told me. #SorryNotSorry https://t.co/xtAJ31RnpT — Payal Ghosh (@iampayalghosh) October 7, 2020
I am not apologizing to anyone. I have not wronged nor have I given a wrong statement about anyone. I just said what @anuragkashyap72 told me. #SorryNotSorry https://t.co/xtAJ31RnpT
पायल आगे लिखती हैं कि मेरा मिस चड्ढा से कोई लेना-देना नहीं है। महिला होने के नाते हमें एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए। मैं इस मामले में उनके साथ या मेरे साथ अनजाने में भी कोई उत्पीड़न नहीं होने देना चाहती हूं।
अनुराग कश्यप पर आरोप लगाने वाली पायल घोष ने अब शाह के गृह मंत्रालय में लगाई गुहार
पूरा मामला पायल घोष ने एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए बताया था कि अनुराग कश्यप के करीब 200 से भी अधिक लड़कियों के साथ संबंध थे। इतना ही नहीं पायल ने आगे ये भी कहा था कि अनुराग ने ये बात खुद मुझे बताई थी वो भी गर्व के साथ।आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि अनुराग कश्यप ने मुझे पहले अपने घर खाने पर बुलाया। दूसरे दिन मुझे अपनी लाइब्रेरी में ले गए। वहां उन्होंने एक फिल्म लगाई और कुछ देर बाद मेरे साथ गलत व्यव्हार करने लगे। इतना ही नहीं जब मैंने उन्हें मना किया तो उन्होंने कहा कि मैंने जिन भी लड़कियों को लॉन्च किया वो काफी कूल थी। इस दौरान उन्होंने हुमा कुरैशी और रिचा चड्ढा का नाम लिया था। उन्होंने ये भी कहा था कि अनुराग ने मुझे अनकंफर्टेबल फील करवाया। जो भी हुआ वो नहीं होना चाहिए था। कोई तुम्हारे पास काम मांगने आया है तो इसका मतलब ये नहीं होता कि वो किसी भी चीज के लिए तैयार है। ये मुझे आज भी परेशान करता है।
JDU का साथ छूटा, बिहार में सत्ता गई, संसद में भी बिगड़ा BJP का गणित
रेवड़ी कल्चर पर फिर बरसा सुप्रीम कोर्ट, कहा- मुफ्त सौगातें एक गंभीर...
जगदीप धनखड़ बने देश के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु...
प्रधानमंत्री मोदी ने PMO में कार्यरत कर्मचारियों की बेटियों से बंधवाई...
वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रीवास्तव, मदद के लिए आगे आए CM Yogi Adityanath
गुरुग्राम के क्लब में महिला से दुर्व्यवहार, उसके दोस्तों से मारपीट के...
CBI ने मवेशी तस्करी मामले में TMC नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया
हर घर तिरंगा अभियानः अमर शहीद औरंगजेब की मां ने घर पर तिरंगा फहराया
महाराष्ट्र: जालना में छापे के दौरान 56 करोड़ नकद, 14 करोड़ के आभूषण...
MOVIE REVIEW: असाधारण रूप से, आमिर खान ने जीता दिल, छा गए "लाल सिंह...