Tuesday, Sep 26, 2023
-->
payal ghosh shared suicide note on social media

Payal Ghosh ने शेयर किया सुसाइड नोट, कहा- 'मैं सुशांत नहीं हूं अगर मैं मरूंगी तो सबको...'

  • Updated on 3/11/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेत्री पायल घोष ने सोशल मीडिया पर एक नोट के जरिए हंगामा मचा दिया है। इस नोट को पढ़कर एक्ट्रेस के दोस्तों से लेकर फैंस तक सभी परेशान हो गए हैं। आपको बता दें कि पायल घोष ने इस नोट में अपने सुसाइड करने के बारे में लिखा है। एक्ट्रेस का कहना है कि 'पुलिस उनके घर पहुंची हुई है और इस बीच वो सुसाइड कर लेती हैं तो इस घटना के जिम्मेदार वे सभी लोग होंगे।' 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के सेट पर लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे कास्ट एंड क्रू मेंबर्स

पायल घोष ने शेयर किया सुसाइड नोट 
पायल घोष मीटू ने कैंपेन में अपने खिलाफ हुए यौन शोषण के बारे में खुलकर अपनी आवाज उठाई थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। पायल ने साजिद खान को लेकर भी बयान दिया था। वहीं अब पायल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर होली की एक तस्वीर शेयर करते की और लिखा कि 'ओशिवारा पुलिस स्टेशन... पुलिस आई थी मेरे घर पर... मुझे कुछ हो गया ना कोई नहीं बचेगा। मेरे साइक्रेटिकस्ट से पूछो कि मैं किन चीजों से गुजर रही हूं। मैं सुशांत नहीं मैं पायल घोष हूं मरूंगी तो सबको फंसा के मरूंगी।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Payal Ghosh (@iampayalghosh)

इससे पहले भी पायल ने एक पोस्ट में सुसाइड नोट शेयर किया था जिसमें एक पेपर पर लिखा है कि 'मैं पायल घोष अगर में सुसाइड करके मर जाती हूं या मुझे हार्ट अटैक आ जाता है तो इसके लिए वो लोग जिम्मेदार होंगे।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Payal Ghosh (@iampayalghosh)

वहीं एक और पोस्ट में पायल ने लिखा है कि '2020 में अनुराग कश्यप के खिलाफ खुलकर बोलेने के बाद मेरी चिंता किसी जादू की तरह गायब हो गई थी। मैंने अपनी लाइफ नॉर्मल तरीके से दुबारा जीना शुरू किया , लेकिन मल्टी यूनिवर्स  शुरू करने के बाद मैं दोबारा से बीमार फील कर रही हूं। सोशल मीडिया का चोचला..अब बता मेरे इलाज का पैसा कौन देगा। मेरे तनिया खराब किया न अब देख सब का मैं क्या करती हूं। सुसाइड करूंगी तो सबका नाम लिखकर जाऊंगी। अगर इस पोस्ट के नीचे सॉरी नहीं... तो सब फंसेगें।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Payal Ghosh (@iampayalghosh)

आपको बता दें कि पायल घोष ने साल 2020 में अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने उस दौरान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी  जिसमें कई पॉलिटिशियन को टैग करते हुए पायल ने कहा था कि '2013 में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उनका शोषण किया था। मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि उनसे खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।'  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.