नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) और रिचा चड्ढा (richa chadda) के बीच चल रहा विवाद बुधवार को कोर्ट में उस वक्त खत्म हुआ जब पायल ने रिचा से माफी मांग ली, जिसके बाद रिचा चड्ढा ने अपना केस वापिस ले लिया।
जिसके बाद पायल घोष ने फिर एक वीडियो बना के सोशल मीडिया पर शेयर कियाष इसमें वे वहीं सारी बाते दोहराती नजर आ रहीं हैं, जो वो पहले भी बता चुकी हैं फर्क सिर्फ इतना है कि उन्होंने इसमें किसी एक्ट्रेस का डारेक्ट नाम नहीं लिया।
पायल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के पर यह वीडियो शेयर किया। स वीडियो में उन्होंने किसी भी अभिनेत्री का नाम नहीं लिया है।
खत्म हुई रिचा और पायल के बीच की जंग, वापिस लिया गया मानहानि का मुकदमा
A little bit of details and truth hurt nobody. Let the culprit come and refute it and let's find out the truth. . If this doesn't ignite the woman in you and the human in you craving for justice, don't know what will. #FightTillTheEnd pic.twitter.com/n6Ki4Et15l — Payal Ghosh (@iampayalghosh) October 14, 2020
A little bit of details and truth hurt nobody. Let the culprit come and refute it and let's find out the truth. . If this doesn't ignite the woman in you and the human in you craving for justice, don't know what will. #FightTillTheEnd pic.twitter.com/n6Ki4Et15l
बता दें कि हाल ही में पायल ने PM मोदी और राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा से मदद भी मांगी थी। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया था- मुझे डर है कि कहीं ये मूवी माफिया गैंग मुझे मार न डाले और फिर इसे खुदकुशी या कुछ और साबित न दे।' इसमें पायल ने दोनों को टैग भी किया।
पायल घोष ने PM से कहा- मुझे मार डालेगा माफिया गैंग और इसे खुदकुशी साबित कर देगा
पूरा मामला पायल घोष ने एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए बताया था कि अनुराग कश्यप (ANuragkashyap) के करीब 200 से भी अधिक लड़कियों के साथ संबंध थे। इतना ही नहीं पायल ने आगे ये भी कहा था कि अनुराग ने ये बात खुद मुझे बताई थी वो भी गर्व के साथआगे बताते हुए उन्होंने कहा कि अनुराग कश्यप ने मुझे पहले अपने घर खाने पर बुलाया। दूसरे दिन मुझे अपनी लाइब्रेरी में ले गए। वहां उन्होंने एक फिल्म लगाई और कुछ देर बाद मेरे साथ गलत व्यव्हार करने लगे। इतना ही नहीं जब मैंने उन्हें मना किया तो उन्होंने कहा कि मैंने जिन भी लड़कियों को लॉन्च किया वो काफी कूल थी। इस दौरान उन्होंने हुमा कुरैशी और रिचा चड्ढा का नाम लिया था।
पायल घोष ने लगाया था ये आरोप आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मुझे अनकंफर्टेबल फील करवाया। जो भी हुआ वो नहीं होना चाहिए था। कोई तुम्हारे पास काम मांगने आया है तो इसका मतलब ये नहीं होता कि वो किसी भी चीज के लिए तैयार है। ये मुझे आज भी परेशान करता है।
UPA का दशक घोटालों वाला, आज दुनिया आशा से भारत की तरफ देख रही: PM मोदी
संसद से हटाया गया राहुल गांधी के भाषण का हिस्सा, कांग्रेस बोली-...
B'Day Spl: जब Kareena से मिलने फिल्म के सेट पर पहुंच गईं थी सैफ की...
बेटी की शादी के लिए Smriti Irani ने बुक किया पूरा किला, देखें 500 साल...
बेहद खास है Kiara Advani के कलीरे, सिद्धार्थ के इस खास को दिया...
श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को ग्राइंडर में पीसकर सड़क पर फेंकता था...
Propose Day: राशि के अनुसार करें प्रपोज, पक्का बनेगी बात
RBI ने फिर बढ़ाया रेपो रेट, बढ़ेगी लोन की ईएमआई, कर्ज होगा महंगा
B'Day Spl: जब एक शादी शुदा महिला को दिल दे बैठे थे Jagjit Singh,...
UP भाजपा में संगठन स्तर पर फेरबदल की तैयारी, सुभासपा से गठबंधन की...