नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की आत्माहत्या की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ पूरे देश को चौंका कर रख दिया है। वहीं उनकी मौत के बाद लगातारा बॉलीवुड पर सवाल उठाए जा रहे हैं क्योंकि कई लोगों का ये मानना है कि नेपोटिजम (nepotism) ने सुशांत की जान ले ली। जी हां, कई लोगों ने ये दावा किया है कि आउट साइडर होने की वजह से सुशांत को टॉर्चर किया जाता था, उन्हें बुली किया जाता था... इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया। ऐमें में सोशल मीडिया पर भाई-भतीजावाद को लेकर जमकर बहस छिड़ चुकी है। इस दौरान नेपोटिजम को लेकर बॉलीवुड से कई बड़ी हस्तियों ने इंडस्ट्री का काला सच सामने रखा है।
सुशांत की मौत के बाद पायल रोहतगी ने किया बॉलीवुड के काले सच का पर्दाफाश, देखें Exclusive Interview
सुशांत की मौत को लेकर बॉलीवुड पर भड़की नजर आई पायल वहीं अब एक्ट्रेस पायल रोहतगी (payal rohatgi) ने भी सुशांत की मौत पर खुलाकर पर्दे के पीछे का घिनौना सच बताया। हाल ही में पायल ने पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स से खास बातचीत की और बॉलीवुड से जुड़े कई और राज खोले। पायल ने सुशांत के बारे में बात करते हुए कहा कि 'मैं कभी उनसे मिली नहीं हूं ना मैं उनकी इतनी बड़ी फैंन हूं लेकिन बाबजूद इसके मैं उनके लिए आवाज उठाऊंगी क्योंकि मुझे ये महसूस हो रहा है कि बॉलीवुड के कुछ नकली लोगों ने एक गैंग बनाकर एक टैलेंटेड एक्टर की जान ले ली। हम सबको मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी।'
इसके साथ ही पायल ने खुद के बारे में भी कई सारी बातों का खुलासा किया कि कैसे उन्हें भी बैन कर दिया था। उन्होंने बताया कि 'मैं बिग बॉस 2 में इसलिए गई क्योंकि मेरे पास काम नहीं था। मुझे फिल्मों से बैन कर दिया गया था क्योंकि मैंने दिबाकर पर बदसलुखी करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद एकता कपूर, सुधीर मिश्रा और अनुराग कश्यप जैसी बड़ी हस्तियों ने मुझे बैन करने की साजिश रची। सुधीर मिश्रा ने मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। उन्होंने मेरे ऊपर ये आरोप लगाया था कि मैं उनका उत्पीड़न कर रही हूं जबकि मैंनें उन्हें कॉल करके ये बताया था कि कैसे बॉलीवुड इंडस्ट्री के सारे लोग मुझे टॉरगेट कर रहे हैं।'
इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत, पोस्टर हुआ out
कहा-यश राज फिल्मस ने सुशांत की जान ले ली इतना ही नहीं, पायल ने टैलेंट एजेंसीज की भी पोल खोलते हुए इन एजेंसीज पर कई आरोप लगाए। पायल ने यश राज पर सीधा आरोप लगाते हुए ये कहा कि 'जब छोटे शहरों से लोग आते हैं तो सारी एजेंसीज आपसे संपर्क करती है। ये सारी एजेंसीज आउट साइडर्स को पकड़ती है और उसे बुली करती है, इनके नाम पर पैसा लेती है। वहीं हम सुशांत की बात करें तो उनके साथ भी यश राज फिल्मस ने कुछ ऐसा ही किया, जिसके मालिक आदित्य चोपड़ा हैं। उन्होंने ना तो अपना वादा निभाया और ही फिल्मों में काम दिया। इसके अलावा यश राज फिल्मस ने सुशांत को इतना बुली किया कि वो सुसाइड करने पर मजबूर हो गया। ऐसे में आप जितने बड़े ही प्रोड्यूसर क्यों ना हो ये गलत है मतलब गलत है।'
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, स्थिति का...
देश का एक ऐसा गांव जहां पैदा होते ही हो जाती है बच्चे की मौत, 500...
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में आया नया अपडेट, ये खास फीचर्स हुआ शामिल
रेल हादसे में 261 की मौत, राहत एवं बचाव कार्य में वायुसेना के विमान...
हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे...
ओडिशा ट्रेन एक्सिडेंट इतिहास की भीषण दुर्घटना में से एक, पढ़ें कब- कब...
BJP ने बालासोर ट्रेन हादसे के बाद शनिवार को सरकार का वर्षगांठ...
रेल मंत्री ने रेल दुर्घटना स्थल का दौरा किया, कहा- राहत एवं बचाव...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...