Monday, May 29, 2023
-->
Pics: After marriage, Hardik shared pictures of turmeric and mehndi

Pics: शादी के बाद Hardik ने शेयर की हल्दी-मेहंदी की तस्वीरें, प्यार में रंगे नजर आएं दुल्हा-दुल्हन

  • Updated on 2/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांडेया ने हाल ही में रीति-रिवाजों के साथ दोबारा शादी की है। हार्दिक और नताशा की शादी की तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें कपल काफी खूबसूरत लग रहे थे। वहीं, अब हार्दिक ने शादी के फंक्शन्स की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। 


हार्दिक पांडेया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की हल्दी और मेहंदी की फोटो पोस्ट की है। पहली फोटो में हार्दिक और नताशा बेटे अगस्त्या के साथ नजर आ रहे हैं।  

हार्दिक और उनके लाडले ने पिंक कुर्ते में ट्विनिंग की हुई है, वहीं, नताशा येलो ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस फोटो में वह फैमिली गोल्स देते नजर आ रहे हैं। 

वहीं, बाकी फोटोज में हार्दिक अपनी दुल्हनिया नताशा के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'प्यार में रंगा हुआ।' 


बता दें कि, हार्दिक पांडेया और नताशा स्टेनकोविक ने तीन साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। जिसके बाद अब कपल ने 14 फरवरी को हिंदू और क्रिश्चियन रिवाजों से शादी की है। 

comments

.
.
.
.
.