Monday, May 29, 2023
-->
pm-modi-on-bollywood-anthem-muskurayega-india-aljwnt

पीएम नरेंद्र मोदी को पसंद आया एंथम 'मुस्कुराएगा इंडिया', कही ये बात

  • Updated on 4/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में बॉलीवुड के सबसे प्रमुख नामों द्वारा नया एंथम 'मुस्कुराएगा भारत' (Muskurayega India) रिलीज किया गया है जिसके जरिए मुश्किल की इस घड़ी में जनता के बीच उम्मीद और सकारात्मकता फैलाने की कोशिश की गई है। गाने ने रिलीज के साथ ही सभी का आवश्यक ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है और तेजी से वायरल हो रहा है। उम्मीद पर बने इस गाने को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित सभी द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'फिर मुस्कुराएगा इंडिया...फिर जीत जाएगा इंडिया...'

 

जैकी भगनानी जिन्होंने इस भावपूर्ण गीत को हम सभी के सामने प्रस्तुत किया, वे लिखते हैं- 

जैकी भगनानी के म्यूजिक लेबल जे जस्ट म्यूजिक द्वारा क्यूरेट किया गया और प्रतिभाशाली विशाल मिश्रा की आवाज में 'मुस्कुराएगा इंडिया' कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जूझ रहे भारत की एकजुटता की भावना का प्रतीक है। 'मुस्कुराएगा इंडिया' कौशल किशोर द्वारा लिखत सार्थक गीत है। गाने को अक्षय कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स और जैकी भगनानी द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

वीडियो में अपना बहुमूल्य योगदान देते हुए, अक्षय कुमार (Akshay Kumar), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), कृति सनोन (Kriti Sanon), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), राजकुमार राव (Rajkummar Rao), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani), इस विशेष एंथम में प्रेम और सकारात्मकता का संदेश फैलाने के लिए एक साथ आए हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.