Tuesday, Oct 03, 2023
-->
pm-narendra-modi-biopic-producer-says-even-padmavat-feel-in-controversy

'PM नरेंद्र मोदी बायोपिक' के प्रोड्यूसर बोले- 'पद्मावत से भी बुरे हैं हमारे हालात'

  • Updated on 4/17/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) स्टारर फिल्म  प्रधानमंत्री 'नरेंद्र मोदी की बायोपिक' (pm narendra modi biopic) की रिलीज डेट को लेकर कई दिनों से विवाद देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में फिल्म PM नरेंद्र मोदी के प्रोड्यूसर संदीप सिंह (Sandip Singh) ने फिल्म को लेकर बताया है कि इस फिल्म की हालत 'पद्मावत' (Padmavat) से भी बुरी है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

2 days to go! Thursday 11th April! #PMNarendraModi

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on Apr 9, 2019 at 12:51am PDT

वहीं एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि- 'हम बहुत ज्यादा तनाव में हैं। टीम अब आत्मविश्वास खो रही है, लेकिन हम उम्मीद और आशा करते हैं कि हमें न्याय मिलेगा और हमारी फिल्म रिलीज होगी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि फिल्ममेकर्स को इतने सब से गुजरना पड़ रहा है। बहुत ज्यादा ह्यूमिलेशन और बहुत ज्यादा तनाम मिला है। पद्मावत के वक्त भी इतना तनाव नहीं हुआ होगा।'

'PM नरेंद्र मोदी बायोपिक' की राह होगी साफ, आज EC तय करेगा रिलीज डेट!

फिल्म PM नरेंद्र मोदी के प्रोड्यूसर संदीप सिंह का मानना है कि उन्हें जल्द ही चुनाव आयोग से न्याय मिलेगा। उनका कहना है कि फिल्म को रिलीज की इज्जाजत मिल जाएगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Dedicated to the spirit of our shaheed’s 🙏 Jai Hind 🇮🇳 🇮🇳 #SaugandhMujheIssMittiKi #PMNarendraModi

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on Mar 24, 2019 at 9:14am PDT

वहीं हाल ही में अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, अब फाइनली इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया जा रहा है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया है कि फिल्म  'पीएम नरेन्द्र मोदी' के निर्माताओं को आज यानि बुधवार को फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जा सकता है। बता दें आयोग के अधिकारियों की तरफ से फिल्म के निर्माताओं को जानकारी दी गई है की आयोग को फिल्म दिखाने को तैयार रहें। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग को फिल्म देखनी है और फिल्म देखने के बाद फैसला करना है।

धवानी भानुशाली ने 'वास्ते' के लिए बनाया एक नया रिकॉर्ड

प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने दोनों फिल्म 'पद्मावत' और 'नरेंद्र मोदी की बायोपिक' की तुलना करते हुए कहा है कि कम से कम फिल्म 'पद्मावत' को रिलीज से एक रात पहले रोका गया था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.