Sunday, Sep 24, 2023
-->
pm narendra modi

पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा हार्ड कौर को महंगा, लोगों ने की ऐसी हालत

  • Updated on 8/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। खुद को भारत की पहली महिला रैपर कहने वाली हर्ड कौर (hard kaur) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) और हमारे देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को लेकर आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर एक वीडियो शेयर किया था। 

वहीं इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया (social media) पर तहला मच गया था जिसके बाद ट्विटर ने हार्ड कौर का एकाउंट सस्पेंड कर दिया है। वहीं अब कई यूजर्स हार्ड कौर का जमकर मजाक बना रहे हैं। सोशल मीडिया उन्हें लेकर फनी मीम्स बन रहे हैं। 

बाढ़ पीडितों के मदद लिए आगे आए नाना पाटेकर, 500 पक्के घर बनाने का किया वादा

जी हां, यूजर्स ने हार्ड कौर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने लिखा है कि "हार्ड कौर जिसने सुबह मोदी और अमित शाह को गालियां दीं और हिन्दुस्तान से पंजाब को अलग करने की बातें बोलीं, शाम होते-होते किसी 'सिरफिरे भक्त' ने उसके चेहरे का नक्शा बदल दिया। ये गलत है भाई। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।"

बता दें कि हार्ड कौर ने दो वीडियो शेयर किए थे जिसमें से एक वीडियो में वो खुलेआम पीएम मोदी और अमीत शाह पर उंगलियां उठा रही हैं। वहीं दूसरे वीडियो में वो 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगातीं हुईं नजर आ रही हैं। 

Sacred Games 2 से हुई फैंस को निराशा, अब बन रहे हैं फनी मीम्स

वैसे हार्ड कौर इससे पहले भी अपने ट्वीट्स को लेकर खुर्खियों में रह चुकि हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत (mohanm bhagwat) और उत्तर प्रदेश (up) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi aditynath) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। 

Rakhi पर देखें कार्तिक आर्यन से लेकर तैमूर अली खान की अपनी बहनों के साथ ये प्यारी तस्वीरें

हार्ड कौर ने मोहन भागवत को जातिवादी करार दिया था। इसके साथ ही उन्होंने देश में आतंकी घटना के लिए भी RSS की नीति को जिम्मेदार ठहराया था। हार्ड कौर ने पुलवामा एटैक से लेकर 26/11 तक की घटना के लिए सीधा संघ को जिम्मेदार बताया था। उन्होंने Who killed Karkare नामक किताब के पहले पेज की तस्वीर भी साझा की था। गायिका ने करकरे की मौत का कारण भी संघ को बताया था। उन्होंने गौरी लंकेश मर्डर केस की भी चर्चा की थी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.