Thursday, Mar 30, 2023
-->
pooja bhatt angry twitter reaction on government for excess pollution in mumbai

पूजा भट्ट को मुंबई की हालत देख आया गुस्सा, कहा- सीवर की तरह बदबू आती है

  • Updated on 11/26/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देशभर में इस वक्त प्रदूषण (pollution) अपनी चरम सीमा पर है। प्रदूषण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं खाली दिल्ली ही नहीं इसकी चपेट में मंबई भी है। हाल ही में इस पर अब एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने ट्वीट करते हुए मुंबई की हालत को लेकर ट्वीट किया है। 

पूजा ने मुंबई की हालत को लेकर किया ट्वीट
पूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा है- मुंबई में सुबह तो ऐसा लगता है जैसे मानों सीवर की तरह बदबू आ रही हो। बात करें हवा की थी तो वह भी काफी खराब है। शहर बड़े ही आराम से सरकार का इंतजार कर रहा है। इसके आग पूजा ने ये भी कहा है कि क्या जिन लोगों के पास पॉवर है वो इस चीज का ध्यान रख सकते हैं कि हम कम से कम साफ हवा तो ले सकें।  

शराब की लत पर बोली पूजा भट्ट, कहा- अपने अंदर के राक्षस से की लड़ाई

वहीं आपको बता  दें कि हाल ही में ये खबरे आई थी कि महेश भट्ट का निधन हो गयाा है जिस पर उनकी बेटी पूजा ने ही इन खबरों को खारिज करते हुए बताया कि उनके पापा यानि की महेश भट्ट जिंदा हैं। जी हां, चारों तरफ ये ही चर्चा हो रही है कि दिल का दौरा पड़ने के चलते उनकी मत्यु हो गई थी। वहीं इस खबर को पढ़ने के बाद महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट (pooja bhatt) को कई सारे फोन काल आ रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Time is living me.. #jorgeluisborges #happybirthday #thankyou #forthepoetry #fantasy #invention #essays #verse #🖤

A post shared by Pooja B (@poojab1972) on Aug 24, 2019 at 10:32am PDT

जी हां, महेश भट्ट साल 1991 में आई फिल्म के सीक्वल की तैयारी में जोरों- शोरों से लगे हुए हैं। फिल्म में संजय दत्त (sanjay dutt) और पूजा भट्ट (pooja bhatt) की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली थी। वहीं 'सड़क 2' (sadak 2) में संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट (alia bhatt) और आदित्य रॉय कपूर (aditya roy kapoor) अहम भूमिका में नजर आएंगे। 

comments

.
.
.
.
.