Friday, Jun 02, 2023
-->
pooja-bhatt-tweets-on-nepotism-sosnnt

नेपोटिज्म को लेकर पूजा ने कंगना पर कसा तंज, कहा- किसी और को जलील करने की कोशिश...

  • Updated on 7/8/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने एक बार फिर सदियों पुराना विवाद नेपोटिज्म को तुल दे दिया है। सुशांत के मौत के बाद से सोशल मीडिया पर एक जंग छिड़ चुकि है जोकि धमने का नाम ही नहीं ले रही है। बॉलीवुड में नेपोजिज्म कल्चर को लेकर आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। ऐसे में मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट पर इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है।

दरअसल, जब हाल ही में सड़क 2 का पोस्टर रिलीज किया गया तो फिल्म का विरोध करने के लिए सोशल मीडिया में कैंपेन चलाया गया, क्योंकि लोगों का मानना है कि फिल्म से नेपोटिज्म को बढ़ावा मिल रहा है। कई लोगों ने महेश भट्ट को जमकर खरी-खोटी सुनाई और उनके फिल्म को बॉयकॉट करने के लिए भी कहा।

विवादों में घिरी आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2', हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप

पूजा भट्ट ने ट्रोलर्स को लिया आंड़े हाथ
वहीं अब इस पूरे मामले पर महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने ट्रोलर्स को आंड़े हाथ ले लिया है। जी हां, पूजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लगातार कई सारे ट्विट्स किए हैं जहां उन्होंने बोला कि मुझे नेपोटिज्म पर अपनी राय रखने को कहा गया है। 

पूजा ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि 'भट्ट कैंप ने इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा नए टैलेंट- एक्टर्स, म्यूजिशियन और तकनीशियंस को लॉन्च किया है और आज उसी कैंप पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया जा रहा है। इस बात पर मुझे हंसी आ रही है।' वहीं अपने दूसरे ट्वीट में पूजा ने लिखा कि 'कुछ लोगों ने महेश कैंप पर यह आरोप भी लगाया था कि हम स्थापित कलाकारों को मौका देने के बजाया नए लोगों के साथ काम करते हैं। अब यही लोग नेपोटिज्म का कार्ड खेल रहे हैं? यह नहीं कहूंगी कि सोचो और बोलो। बस गूगल करके ट्वीट करो।' 

Sadak 2 का पोस्टर शेयर करते ही ट्रोल हुए महेश भट्ट, लोगों ने कहा- सुशांत के बलिदान...

नेपोटिज्म को लेकर पूजा ने कंगना पर कसा तंज
वहीं कंगना को लेकर पूजा ने कहा कि 'वह बेहद टैलेंटेड लड़की है और शायद इसी वजह से विशेष फिल्म्स ने उन्हें गैंगस्टर में लॉन्च किया था। भले ही अनुराग बसु ने कगंना को डिस्कवर किया लेकिन विशेष फिल्म्स ने उनपर इन्वेस्ट किया। मैं कंगना को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहती हूं।'

पूजा ने अपने एक ट्वीट में ये भी लिखा कि 'सड़क 2 ने भी कई नए टैलेंट को लॉन्च किया है।' वहीं अपने आखिरी ट्वीट में पूजा ने कहा कि 'तो यह नेपोटिज्म शब्द से किसी और को जलील करने की कोशिश करो दोस्तों। जिन लोगों को हमने फिल्मों में मौक़ा दिया है, वो जानते हैं कि हम किस बात के लिए जाने जाते हैं। अगर वो भूल गये हैं तो यह दुखदाई है।'

comments

.
.
.
.
.