Saturday, Sep 23, 2023
-->
pooja hedge entry in salman khan film Kabhi Eid Kabhi Diwali

सलमान की फिल्म में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, आखिर क्यों किया गया कृति सेनन को रिप्लेस

  • Updated on 2/11/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ये साल सलमान खान (salman khan) के लिए बेहद व्यस्त साबित होने वाला है क्योंकि इस साल सलमान अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए एक से बढ़ कर एक फिल्मों में काम करने वाले हैं। हाल ही में सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर घोषणा की थी कि वो साल 2021 में ईद पर साजिद नाडियाडवाला (sajid nadiadwala)  के साथ एक फिल्म लेकर आने वाले हैं जिसका नाम 'कभी ईद कभी दीवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) है। 

भंसाली को छोड़ अब इस डायरेक्टर के साथ फिल्म करेंगे सलमान, होगी 2021 में रिलीज

फिल्म में हुई पूजा हेगड़े की एंट्री
वहीं अब बताया जा रहा है कि फिल्म में पूजा हेग्डे (pooja hegde) की एंट्री हो गई है। जी हां, तरण आदर्श के ट्वीट कर इस बात की घोषणा की है। वहीं इससे पहले फिल्म में कृति सेनन (kriti sanon) को लीड रोल के लिए साइन किया गया था लेकिन अब उन्हें पूजा हेग्डे ने रिप्लेस कर दिया है। हालांकि इसके पीछे की वजह क्या है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।

आपको बता दें कि इससे पहले साजिद और सलमान की आखिरी फिल्म 'किक' (Kick) थी जो 2014 की ईद में रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस (box office) पर शानदार प्रदर्शन किया था। 

सलमान की 'कभी ईद कभी दिवाली' का प्लॉट आया सामने, कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी

ये होंगे सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वहीं सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप' (radhe: india's most wanted cop) में नजर आएंगे। सलमान ने फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है। फिल्म में सलमान पुलिस वाले के वेश में नजर आने वाले हैं जोकि एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। वहीं जबसे फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तभी से इस फिल्म को 'तेरे नाम' का सीक्वेल बताया जा रहा।

सलमान की 'कभी ईद कभी दिवाली' का प्लॉट आया सामने, कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी

बता दें कि ये फिल्म दो साल पहले रिलीज हुई कोरियाई फिल्म 'द आउट लॉज' का हिंदी रीमेक होगी और इसके लिए राइट्स आदि खरीदने की प्रक्रिया सलमान खान के वकील पूरी कर चुके हैं। फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट करेंगे। आपको जानकारी दे दें कि सलमान की पिछली हिट 'भारत' भी कोरियन फिल्म की रीमेक थी। 

comments

.
.
.
.
.