Saturday, Mar 25, 2023
-->
pooja hegde slams private airline company for its absolutely arrogant staff sosnnt

Indigo के स्टाफ ने Pooja Hegde के साथ की बदसलूकी, ट्वीट कर एक्ट्रेस ने कहा- 'ये डरावना था...'

  • Updated on 6/10/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ये कई बार देखा जा चुका है कि बॉलीवुड सेलेब्स ने एयरलाइंस कंपनियों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के साथ भी हुआ है। एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इस वक्त अपने एक ट्वीट को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस के साथ इंडिगो एयरलाइन के स्टाफ ने बदतमीजी की, जिसे लेकर पूजा ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए ट्विटर पर आपबीती सुनाई है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘‘मैं इस बात से दुखी हूं कि कैसे इंडिगो के स्टाफ मेंबर विपुल नकशे ने मुंबई की फ्लाइट में हमारे साथ बुरा व्यवहार किया। उन्होंने बिना किसी वजह के हमसे एरोगेंट और धमकी भरे लहजे में बात की। मैं नॉर्मली ऐसे ट्वीट नहीं करती हूं, लेकिन ये वास्तव में भयावह था।’ वहीं पूजा के इस ट्वीट पर एयरलाइन की ओर से फौरन रिएक्शन आया और उन्होंने एक्ट्रेस से माफी मांगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.