Sunday, Sep 24, 2023
-->
poonam pandey files a case against raj kundra

पूनम पांडे ने राज कुंद्रा के खिलाफ केस किया दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

  • Updated on 2/8/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस पूनम पांडे (poonam pandey) को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे सुनकर उनके फैंस हैरान हो जाएंगे। हाल ही में पूनम ने शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) के पति राज कुंद्रा (raj kundra) के खिलाफ केस दर्ज किया है।

poonam

पूनम ने राज कुंद्रा के खिलाफ केस किया दर्ज
जी हां,  पूनम ने एक FIR दर्ज की थी जिससे पुलिस ने लिखने से इंकार कर दिया था। इसलिए अब पूनम ने बॉम्बे हाई कोर्ट जाने का फैसला लिया है। बता दें ये कंपनी एक एप बनाने वाली थी जिसका एक हिस्सा पूनम को भी मिलना था।

इंग्‍लैंड की जीत पर पूनम ने शेयर की सेमी न्यूड Pic तो यूजर्स ने कहा भारत जीतेगा तो...

ये है पूरा मामला
बता दें पूनम ने साल 2019 में आम्सप्राइम मीडिया के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन उन्होंनेउस कॉन्ट्रैक्ट को करने से माना कर दिया था जब उन्हें पता चला था कि मुनाफिंग की शेयरिंग में कुछ फर्क हुआ है। आम्सप्राइम मीडिया एक ऐसी कपंनी है जो एप बनाती है।

पूनम पांडे ने Boyfriend संग शेयर की Bold तस्वीर, यूजर्स ने पूछा-इसके साथ कब डालोगी 'वैसा' Video

विवादों से है पुराना नाता
पूनम पांडे एक बार विवादों में तब आई थी जब उन्होंने अपने हाथों में सचिन तेंदुलकर की एक तस्वीर पकड़ी थी। इस तस्वीर में सचिन का चेहरा भगवान की प्रतिमा पर फोटोशॉप किया गया था। वहीं, भगवान बने सचिन के सामने एक पाकिस्तानी क्रिकेटर झुका हुआ दिखाया गया था। इस तस्वीर में पूनम पांडे न्यूड थीं। वहीं 2012 में लेखिका तसलीमा नसरीन के साथ हुए गाली गलौज को लेकर भी पूनम विवादों में रहीं थी। तसलीमा ने ट्विटर पर लिखा कि 'पूनम पांडे न्यूड हो गई, लेकिन अभी भी वह संतुष्ट नहीं है। 

 

comments

.
.
.
.
.