Monday, Oct 02, 2023
-->
poonam pandey gets trolled for wering bold micro top at coffee shop

ऐसा रिविलिंग टॉप पहन कैमरे के सामने आईं पूनम पांडे, फोटोज देख हैरान रह जाएंगे आप

  • Updated on 1/11/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अपने विवादित वीडियो, तस्वीरों और बयानों को लेकर सुर्खियां में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। पूनम ने सुर्खियों में आने का नया तरीका निकाला। वह एक कॉफी शॉप पर बेहद बोल्ड लुक में पहुंच गईं।

पूनम सोमवार को स्टारबक्स पहुंचीं। यहां उन्होंने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। पूनम ने ऑरेंज कलर का फ्रंट ओपन छोटा सा टॉप पहना था, जिसकी शेप ऐसी थी कि सब दिख रहा था। लोगों ने उनके ऐसे छोटे कपड़ो के लिए ट्रोल किया।


बता दें कि कुछ दिनों पहले पूनम पांडे पति सैम बॉम्बे से झगड़े को लेकर चर्चा में थी। खबरें थीं कि पूनम के पति ने उनके साथ मारपीट की है। इसके बाद पूनम ने उनसे अलग होने का फैसला लिया था।

विवादों से है पुराना नाता

पूनम पांडे एक बार विवादों में तब आई थी जब उन्होंने अपने हाथों में सचिन तेंदुलकर की एक तस्वीर पकड़ी थी। इस तस्वीर में सचिन का चेहरा भगवान की प्रतिमा पर फोटोशॉप किया गया था। वहीं, भगवान बने सचिन के सामने एक पाकिस्तानी क्रिकेटर झुका हुआ दिखाया गया था। इस तस्वीर में पूनम पांडे न्यूड थीं।वहीं 2012 में लेखिका तसलीमा नसरीन के साथ हुए गाली गलौज को लेकर भी पूनम विवादों में रहीं थी। तसलीमा ने ट्विटर पर लिखा कि 'पूनम पांडे न्यूड हो गई, लेकिन अभी भी वह संतुष्ट नहीं है। 

comments

.
.
.
.
.