Saturday, Sep 30, 2023
-->
poonam pandey says i again strip again if indian wins on wtc final sosnnt

WTC India vs NZ: टीम की जीत पर एक बार फिर कपड़े उतारने को तैयार हैं पूनम पांडे

  • Updated on 6/21/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अपने विवादित वीडियो, तस्वीरों और बयानों को लेकर सुर्खियां में वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। याद दिला दें कि साल 2011 वर्ल्ड कप के दौरान पूनम पांडे ने यह बोलकर तहलका मचा दिया था कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीत जाता है तो वह न्यूड होकर दिखाएंगी। हालांकि, टीम की जीत के बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया।

नया साल शुरु होने से पहले पूनम पांडे ने उठाया ये बड़ा कदम

वहीं एक्ट्रेस एक बार फिर क्रिकेट में भारत की जीत को लेकर कपड़े उताने वाली बात कही है। दरअसल, इन दिनों साउथेम्प्टन में आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जारी है जहां भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल मुकाबला चल रह है। वहीं अब पूनम ने चल रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को लेकर अपना बयान जारी किया है जिसे लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है।

Poonam Pandey said Should I again say I will strip if India wins this time  on WTC Final between India and NZ - 'क्या मैं फिर कपड़े उतारने की बात  कहूं', WTC

दरअसल, जब उनसे भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट वर्ल्ड कप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हैरान होते हुए कहा 'क्या सच में क्रिकेट चालू है? लोग क्रिकेट खेल रहे हैं? तो आप क्या चाहते हैं कि मैं फिर से कपड़े उतारने की बात कहूं?' यह बोलकर एक्ट्रेस जोड़ से हंस पड़ती हैं। 

इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं घर वापस जाऊंगी। मैं जांच करूंगी और अगर पॉसिबल हुआ तो विवाद के बारे में सोचूंगी। इस दौरान उनके पति सैम बॉम्बे ने कहते हैं कि, 'क्या मैं भी स्ट्रिप कर सकता हूं?' इसपर पूनम जवाब देती हैं कि नहीं  इंडिया हार जाएगी, 'प्लीज ऐसा मत करना'।

 

comments

.
.
.
.
.