Saturday, Sep 30, 2023
-->
poonam-pandey-underwater-shoots-with-baby-shark-for-new-music-video-jsrwnt

पूनम पांडे ने वाटर टैंक में शार्क के साथ कुछ ऐसे किया डांस, VIDEO देख हो जाएंगे हैरान

  • Updated on 6/28/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अपने विवादित वीडियो, तस्वीरों और बयानों को लेकर सुर्खियां में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में पूनम पांडे के पति सेम बॉम्बे ने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की एक क्लिप इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। 

दरअसल, पूनम ने एक वाटर टैंक में बेबी शार्क के साथ शूटिंग की है। अब पूनम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sam Bombay (@sambombay)

पूनम का कहना है कि उन्हें हमेशा शार्क से डर लगता था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने इस वीडियो को शूट किया। पूनम के अनुसार ये शूट अबतक का सबसे कठिन शूट था। हमने चार दिन शूटिंग की और हर दिन मुझे घंटों पानी में बैठना पड़ा और वाटर टैंक में बहुत सारे बेबी शार्क थे।

इस वीडियो में पूनम टैंक के अंदर काले रंग की मोनोकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं। पूनम ने शार्क टैंक में डांस किया है और पानी के अंदर सॉन्ग लिप सिंक भी की है।

विवादों से है पुराना नाता

पूनम पांडे एक बार विवादों में तब आई थी जब उन्होंने अपने हाथों में सचिन तेंदुलकर की एक तस्वीर पकड़ी थी। इस तस्वीर में सचिन का चेहरा भगवान की प्रतिमा पर फोटोशॉप किया गया था। वहीं, भगवान बने सचिन के सामने एक पाकिस्तानी क्रिकेटर झुका हुआ दिखाया गया था। इस तस्वीर में पूनम पांडे न्यूड थीं।वहीं 2012 में लेखिका तसलीमा नसरीन के साथ हुए गाली गलौज को लेकर भी पूनम विवादों में रहीं थी। तसलीमा ने ट्विटर पर लिखा कि 'पूनम पांडे न्यूड हो गई, लेकिन अभी भी वह संतुष्ट नहीं है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.