Tuesday, Mar 21, 2023
-->
poster of pradek babbar starrer bollywood film yaram released

प्रतीक बब्बर स्टारर फिल्म यारम का पोस्टर हुआ रिलीज

  • Updated on 10/3/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्रदीक बब्बर (Prateik Babbar) स्टारर फिल्म यारम (Yaaram) पर्दे पर आने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर 24 सितंबर को ही रिलीज कर दिया गया था। यारम रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म है। 

फिल्‍म में प्रतीक बब्‍बर के साथ इशिता राज शर्मा (Ishit Raj sharma), सिद्धांत कपूर (Siddhant kapoor), अनीता राज (Anita Raj), दलीप (Dilip) और शुभा राजपूत (Subha rajput) मेन रोल प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं। 
फिल्म की स्टोरी 3 दोस्तों के उपर आधारित है।

Birthday Spl.: 12 की उम्र में 500 रुपये में की थी जॉब, जानें- श्वेता तिवारी के अनसुने किस्से

जिसमें तीनों के स्ट्रगल और मस्ती की कहानी के बारे में दिखाया गया है। प्रतीक इससे पहले इस साल की बड़ी सक्सेसफुल फिल्म "छिछोरे" (Chhichhore) में भी नजर आ चुके हैं। फिल्म छिछोरे में प्रतीक सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) के साथ नेगिटिव रोल में नजर आए थे। प्रतीक अपनी एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में करकर बॉलीवुड में छाए हुए हैं। 

फिल्म के पोस्टर में भी सामने आया है, जिसमें रोहित और उनके दोस्त बीच पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को फिल्म की लव-स्टोरी बेहद पसंद आ रही है। 

प्रियंका चोपड़ा जब कपिल शर्मा के सवाल सुनकर लगाने लगीं जोरदार ठहाके

फिल्म का निर्देशन ओवैस खान (Owais Khan) ने किया है। प्रतीक फिल्म में रोहित के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनकी को-स्टार सुभा राजपूत (Subha rajput) होंगी। शुभा प्रतीक यानी की रोहित की प्रेमिका का रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म में शुभा रोहित को बेइंतेहा प्यार करती है, और उनका बखूबी ख्याल भी रखती हैं।

फिल्म में शुभा प्रतीक को किसी और लड़की के पास देखना तक भी नहीं बर्दाश्त कर पाती हैं। यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी कंट्रोवर्शियल लव स्टोरी होने वाली है। फिल्म में रोमेंस के साथ साथ भरपूर कॉमेडी भी है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

सैफ अली की बेटी सारा, बेटे इब्राहिम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

बता दें कि फिल्म यारम के जरिए ओवाइस खान (Owais Khan) बॉलीवुड में डायरेक्शन की दुनिया में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म 18 अक्तूबर को रिलीज होगी।

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से तीनों दोस्तों के बीच एक लड़की को लेकर झगड़ा शुरू हो जाता है। फिल्म के लास्ट सीन में यह बात सामने आती है कि एक दोस्त दूसरे दोस्त को धोखा देता है, यह फिल्म का काफी इमोश्नल पार्ट है। फिल्म में एक उलझी हुई लव स्टोरी दिखाई गई है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.