नई दिल्ली, टीम डिजिटल। अपकमिंग थ्रिलर ‘VADH’ का दिलचस्प टीज़र पोस्टर रीलिज कर दिया गया है। पोस्टर के सामने आते ही लोगों के बीच फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है। आज, निर्माताओं ने संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के किरदारों के दो जो नए पोस्टर जारी किए हैं वह उनके किरदारों की एक झलक देता है।
टीजर पोस्टर में दिखा नीना गुप्ता और अजय मिश्रा का इंटेंस लूक इन पोस्टर्स में दोनों मासूम लेकिन इंटेंस लुक में दिखाए गए हैं। जिसने यह देखने के लिए उत्साह को और बढ़ा दिया है कि ये पावरहाउस अभिनेता फिल्म ‘वध’ में कौन सी भूमिकाएं निभाने जा रहे हैं। यह फिल्म थ्रीलर से भरी हुई है जिसके लिए दर्शक भी काफी उत्सुक हो उठे है। 'वध' राजीव बरनवाल और जसपाल सिंह संधू द्वारा लिखित और निर्देशित हैं। फिल्म का निर्माण जे स्टूडियोज और नेक्स्ट लेवल प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। इस फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित और प्रस्तुत किया गया। फिल्म 9 दिसंबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी ।
एक्टर संजय मिश्रा ने शेयर किया फिल्म वध का पोस्टर बता दें कि इससे पहले संजय मिश्रा ने भी फिल्म का एक पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘हर कहानी की कोई वजह होती, वजह जानने के लिए देखे vadh 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में” पोस्टर में संजय मिश्रा को किताब पड़ते देखा जा सकता है।
Every Story Has A Reason. Know The Reason Of #Vadh only in cinemas on 9 Dec.@Neenagupta001 #SaurabhSachdeva @manavvij786 @J_Studio_ #RajeevBarnwal @luv_ranjan @gargankur @NeerajRuhil21 @subhav86sharma #NympheaSarafSandhu@LuvFilms @JStudioFilms #NextLevelProductions @TSeries pic.twitter.com/zLZGrXBt1l — Sanjay Mishra (@imsanjaimishra) November 18, 2022
Every Story Has A Reason. Know The Reason Of #Vadh only in cinemas on 9 Dec.@Neenagupta001 #SaurabhSachdeva @manavvij786 @J_Studio_ #RajeevBarnwal @luv_ranjan @gargankur @NeerajRuhil21 @subhav86sharma #NympheaSarafSandhu@LuvFilms @JStudioFilms #NextLevelProductions @TSeries pic.twitter.com/zLZGrXBt1l
वध फिल्म में किसका होगा ‘वध’ निर्देशक जोड़ी राजीव बरनवाल और जसपास संधू ने फिल्म ‘वध’ को लिखा भी है। इन दोनों ने यह फिल्म ‘ग्वालियर’ के नाम से काफी पहले बना ली थी लेकिन कोरोना संक्रमण काल के चलते इसका प्रदर्शन अटका रहा। जिसके बाद फिल्म का नाम बदलकर ‘वध’ रखा गया। लेकिन फिल्म में वध किसका होगा, कौन करेगा, कहां करेगा, क्यों करेगा, कब करेगा, ये सारे सवाल फिल्म की रिलीज के बाद ही पता लग पाएंगे।
Bday Spl: जब Kapil Sharma ने शराब के नशे में कर दिया था Pm Modi को...
इस एक्टर के चबाए हुए च्यूइंग गम की 45 लाख रुपये में हो रही नीलामी,...
आज से नई कर व्यवस्था लागू, नए वित्त वर्ष में हुए कई अहम बदलाव, पढ़ें...
प. बंगाल रामनवमी हिंसाः हावड़ा में निषेधाज्ञा अब भी लागू
Odysse Electric ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 999 रुपये...
ऑनलाइन ‘प्रेमिका' ने दिल्ली के युवक से डेढ़ लाख रुपये ठगे
जॉर्जिया असम्बेली में ‘हिंदूफोबिया' के खिलाफ प्रस्ताव, कहा- हिंदू...
जानें कौन थे सैयद अब्दुल रहीम, Maidaan में जिनका किरदार निभा रहे हैं...
PM की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी मांगने पर CM केजरीवाल पर कोर्ट ने...
MasterChef India 7 के विनर बने नयन ज्योती, ट्रॉफी के साथ मिले इतने...