Tuesday, Mar 28, 2023
-->
Prabhas film Adipurush release date is out on mahashivratri sosnnt

महाशिवरात्रि पर Prabhas का फैंस को तोहफा, 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट आई सामने

  • Updated on 3/1/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटिल। ओम राऊत द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित फिल्म अदिपुरूष  12 जनवरी 2023 में होगी रिलीज। महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर फिल्म मेकर्स ने बहुप्रतीक्षित फ़िल्म अदिपुरुष के रिलीज़ डेट की घोषणा की। प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन स्टारर यह फिल्म 12 जनवरी 2023 में रिलीज़ की जायेगी। टी सीरीज, भूषण कुमार, कृष्णा कुमार , ओम राऊत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफिल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 की रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

बता दें कि फिल्म में प्रभास के अपोजिट कृति सेनन (kriti sanon) को कास्ट किया गया है और विक्की कौशल लक्ष्मन का किरदार निभानएंगे। वहीं श्री राम के किरदार के लिए ओम राउत ने प्रभास को चुना है। खबरें तो ये भी हैं कि अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे और दर्शक उन्हें भगवान शिव के किरदार में देखेंगे। अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

comments

.
.
.
.
.