Saturday, Sep 30, 2023
-->
prabhas-get-invitation-from-panjab-to-celebrate-lohri

इस खास अवसर के लिए प्रभास को मिला पंजाब से न्योता

  • Updated on 4/12/2018

नयी दिल्ली/टीम डिजिटल। सुपरस्टार प्रभास की लोकप्रियता अब महज तेलुगु क्षेत्र तक सीमित नहीं है। प्रभास की पिछली फ़िल्म "बाहुबली" के दोनो भाग को संपूर्ण भारत मे खूब खूब पसंद किया गया और परिणामस्वरूप अब प्रभास का नाम हर देशवासी की ज़ुबान पर है। लेकिन कुछ दिन पहले ऐसा कुछ हुआ जिसे सुनकर प्रभास की टीम हक्कीबक्की रह गयी। बैसाखी के खास मौके पर पंजाब ने प्रभास को खास न्योता भेजा है और वो चाहते है कि प्रभास इस साल बैसाखी का जश्न उनके साथ मनाए।

 

A post shared by prabhas (@prabhas__official) on



अभिनेता से जुड़े सूत्रों की माने तो,- "बाहुबली सीरीज की रिलीज और सफ़लता ने पंजाब में भी प्रभास की लोकप्रियता पर चार चांद लगा दिए है। कुछ समय से हमे पंजाब के विभिन्न विश्वविद्यालयों से खास इनवाइट आ रहे है जो बैसाखी के खास अवसर पर प्रभास को विशेष अतिथि के तौर पर अपने विश्वविद्यालय में बुलाने के लिये उत्सुक है।" हालांकि 2017 में बाहुबली 2 के प्रचार के दौरान प्रभास इस त्यौहार को मनाने के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का दौरा कर चुके है।

 

A post shared by prabhas (@prabhas__official) on



उस समय प्रभास ने कहा था कि,- "चंडीगढ़ में बैसाखी का त्यौहार मनाना और यूनिवर्सिटी के युवाओं के साथ बातचीत करना एक मज़ेदार अनुभव था।" प्रभास की टीम और स्वयं प्रभास इस बात से काफी खुश है कि पंजाब एक बार फिर बैसाखी के अवसर पर प्रभास की मेजबानी करने के लिए बेताब है। फिलहाल प्रभास अपनी आगामी फिल्म "साहो" की शूटिंग में व्यस्त प्रभास ने इस न्यौते पर निर्णय नहीं लिया है।

 

A post shared by prabhas (@prabhas__official) on

अभिनेता के करीबी की माने तो,"प्रभास शूटिंग में व्यस्त है और ऐसे में पंजाब के दौरे के लिए उनके व्यस्त शूटिंग शेड्युल से थोड़ा सा समय निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है।" साहो एक बड़े पैमाने की त्रिभाषी फिल्म है, जिसमें प्रभास के साथ  श्रद्धा कपूर प्रमुख भूमिका में नज़र आएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.