Monday, May 29, 2023
-->
Prabhas Radhe Shyam to release in theaters near you on March 11

प्रभास की 'राधे श्याम' 11 मार्च को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में होगी रिलीज

  • Updated on 2/2/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। "राधे श्याम" इस साल की बहुप्रतीक्षित अखिल भारतीय फिल्मों में से एक है। तीसरी लहर के कारण फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया था, लेकिन यह इतनी बड़ी फिल्म है कि इसे सिनेमाघरों में रिलीज करना ही एक ऑप्शन था। इसलिए निर्माताओं ने नई रिलीज की तारीख के रूप में 11 मार्च 2022 को चुना है। 

निर्माताओं ने एक नए पोस्टर के साथ नई रिलीज की तारीख की घोषणा की है, जो काफी इटेंसे लग रहा है। 

अब तक, हमने एक रहस्यमय लवर बॉय 'विक्रम आदित्य' के रूप में प्रभास की कुछ झलकियाँ देखी हैं, जिन्हें एक्स्ट्राऑर्डिनरी कहा जा सकता है जो हमने भारतीय सिनेमा में कभी नहीं देखा है। यह झलकियां एक अनोखी प्रेम कहानी की कहानी बयां करती हैं। ट्रेलर में हम देखेंगे कि किस तरह से कहानी का पर्दाफाश होने वाला है और कैसे इस रहस्य से पर्दा उठता है। 

ऐसे में, प्रशंसक और दर्शक बेसब्री से 'राधे श्याम' का सिनेमाघरों में रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं। 

यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन की फ़िल्म 'राधे श्याम' गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत है। यह फ़िल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा एडिट की गई है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है और यह फिल्म 11 मार्च 2022 में रिलीज़ की जाएगी।

comments

.
.
.
.
.