Saturday, Sep 30, 2023
-->
prabhas says he has a sleepless night becuase of saaho

'साहो' को लेकर प्रभास की बढ़ी परेशानी, रातों तक सो नहीं पाए

  • Updated on 8/23/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म "साहो" (Saaho) अपनी घोषणा के वक्त से ही चर्चा में बनी हुई है और अपने दमदार कंटेंट के साथ हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। इस फिल्म में एक्टर प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) नजर आएंगे। हाल ही में प्रभास ने एक खुलासा किया है। 

प्रभास की फिल्म साहो का पोस्टर

फिल्म 'साहो' में काम करने को लेकर प्रभास ने कही ये बात
बता दें प्रभास का कहना है कि जैसे जैसे फिल्म तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही उन पर मानसिक तनाव ज्यादा है। उनका कहना है कि फैंस को उनसे इतनी उम्मीदें हैं। उनका कहना है कि वह रातों रात सो तक नहीं पा रहे हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा है कि वह घर से बाहर भी निकलते हैं तो उन्हें लगता है वह किसी सपने में है। 

Lakme Fashion Week:हार्दिक पाड्यां के आउटफिट को देखकर बोले यूजर्स- गरीबों का रणवीर सिंह

वहीं प्रभास ने यह भी बताया है कि पहले वह मंबई आते थे तो उन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन अब उन्हें सब जानते हैं। । एक तेलुगु एक्टर होने के नाते, मैं कहीं भी जा सकता था लेकिन अब जो हो रहा है वो भी खूबसूरत है ।'

ट्रेलर

ये स्टार्स आएंगे फिल्म में नजर
'साहो' ह एक मल्टी स्टारर फिल्म है और निर्माताओं द्वारा फिल्म से हर नए कैरेक्टर पोस्टर रिलीज के साथ दर्शकों के बीच उत्साह देखने मिल रहा है। फिल्म के सभी कैरेक्टर पोस्टर जनता के बीच उत्साह पैदा कर रहे हैं और सभी स्टार दमदार लुक में नजर आ रहे है।

सारा के चक्कर में कार्तिक ने कैटरीन को दिया धोखा, छोड़ डाला इतना बड़ा इवेंट

सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है "साहो" में सुपरस्टार प्रभास अपने एक्शन का दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है। 

Saaho

'साहो' में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।

लता मंगेशकर का गाना गाकर फेमस हुईं इस महिला को अब हिमेश की फिल्म में मिला ऑफर

"साहो" एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है तथा यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित और सुजीत द्वारा निर्देशित किया है। श्रद्धा कपूर और प्रभास अभिनीत फिल्म 30 अगस्त 2019 में रिलीज होने के लिए तैयार है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.