Monday, Sep 25, 2023
-->
prakash raj called the kashmir files nonsense vivek agnihotri reply say andhkar raj

प्रकाश राज ने The Kashmir Files को बताया बकवास, तो विवेक अग्निहोत्री ने यूं दिया मुंहतोड़ जवाब

  • Updated on 2/9/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर एक बार फिर से बहस शुरु हो गई है। इस बार प्रकाश राज ने विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रोपेगैंडा फिल्म करार देते हुए फिल्म को बकवास कहा है। हाल ही में एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है जिसमें प्रकाश राज शाहरुख की फिल्म 'पठान' को लेकर हुए बायकॉट ट्रेंड पर अपने विचार साझा कर रहे हैं। 

'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर छिड़ी बहस
अब विवेक अग्निहोत्री ने प्रकाश राज के बयान का जवाब देते हुए अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि 'छोटे लोगों की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने अर्बन नक्सल्स की रातों की नींद उड़ा दी है। एक साल बाद भी उनकी एक पीढ़ी इसे लेकर परेशान है और दर्शकों को भोंकने वाला कुत्ता कह रही है। तो मिस्टर अंधकार राज मुझे भास्कर कैसे मिल सकता है'।

प्रकाश राज ने क्या कहा 
बता दें कि प्रकाश राज इस बुधवार एक इवेंट में गए थे जहां उन्होंने शाहरुख की पठान के बायकॉट को लेकर अपनी राय रखी। इसके साथ ही उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' पर तंज कसते हुए कहा कि "द कश्मीर फाइल्स एक बेकार फिल्म है और हम जानते हैं कि इसे किसने प्रोड्यूस किया है। इंटरनेशनल ज्यूरी फिल्म पर थूकती है और फिल्म का डायरेक्टर पूछ रहा है कि हमें ऑस्कर क्यों नहीं मिल रहा है।"

बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को ऑस्कर में एंट्री न मिलने पर  प्रकाश राज ने फिल्म के निर्देशक पर निशाना साधते हुए ये सारी बातें कहीं,जिसपर पटलवार करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.