Monday, Oct 02, 2023
-->
preity zinta gene goodenough welcome twins via surrogacy sosnnt

46 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनीं Preity Zinta, फैंस के साथ शेयर की Good News

  • Updated on 11/18/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की पहली डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के घर किलकारियां गूंज उठी हैं। 46 साल की उम्र में एक्ट्रेस दो जुड़वा बच्चों की मां (Preity Zinta welcomes twins) बनी हैं। इस बात की जानकारी खुद प्रीति ने सोशल मीडिया (social media) पर दी है। 

46 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनीं प्रीति जिंटा
कुछ देर पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर यह गूड न्यूज अपने फैंस के साथ साझा की है। प्रीति ने कैप्शन में लिखा कि मैं 'आज आप सभी के साथ हमारी अमेजिंग न्यूज शेयर करना चाहती हूं। मैं और जीन बहुत ज्यादा खुश हैं। हमारे दिलों में इतना ज्यादा ग्रैटिट्यूड और प्यार भर गया है, क्योंकि हमारे घर में दो जुड़वां बच्चों Jai Zinta Goodenough और Gia Zinta Goodenough ने जन्म लिया है।'

बता दें कि सरोगेसी के जरिए प्रीति जिंटा मां बनी हैं। वहीं इस पोस्ट के वायरल होते ही फैंस उन्हें ढ़ेर सारी बधाईयां दे रहे हैं।

comments

.
.
.
.
.