Tuesday, May 30, 2023
-->
Preity Zinta Reveals life in IPL Bio Bubble sosnnt

प्रीति जिंटा ने बताया Bio Bubble में कैसी होती है जिंदगी, 20 बार करवाया कोरोना टेस्ट

  • Updated on 10/21/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महामारी कोरोना वायरस (coronavirus) ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर के रख दिया है। वहीं कोरोना को मद्देनजर रखते हुए इस बार के आईपीएल (IPL) में खास इंतजाम करने पड़े हैं। वहीं इस वक्त दुबई में आईपीएल का 13वां सीजन चल रहा है। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब की ओनर और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) वहां मौजूद हैं। 

B'day Spl: अंडरवर्ल्ड डॉन से कभी अकेले भिड़ गई थीं बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा ने बताया Bio Bubble में कैसी होती है जिंदगी
इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (video) शेयर किया है वह खुद को कोविड टेस्ट क्वीन बता रही हैं। दरअसल, इस साल आईपीएल के लिए वह जिस दिन से दुबई गई हैं, अब तक उन्होंने अपना 20 बार कोरोना टेस्ट करवा है। 

इसके अलावा प्रीती जिंटा ने अपने फैंस को बायो बबल में होने का मतलब भी बताया। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि "मुझसे कई लोगों ने आईपीएल बायो बबल में होने का मतलब पूछा है। तो मैं बताना चाहूंगी कि यह 6 दिन के क्वारैंटाइन से शुरू होता है। हर 4 दिन में कोविड टेस्ट होता है। इसमें आप बाहर नहीं जा सकते। आप बस अपने रूम, गाड़ी, रेस्टोरेंट, जिम और स्टेडियम में ही रह सकते हैं। वहीं ड्राइवर, कुक भी बायो बबल में हैं। लेकिन बाहर का खाना, लोगों से मिलना बंद है। मेरे जैसे लोगों के लिए ये थोड़ा कठिन है लेकिन मैं उन सारे वॉरियर्स का शुक्रिया करूंगी जिनके कारण महामारी के बीच आईपीएल हो रहा है। 

comments

.
.
.
.
.