Thursday, Jun 08, 2023
-->
preparations-for-destination-wedding-of-krishna-mukherjee-started

शुरू हुई Krishna Mukherjee की Destination Wedding की तैयारियां, गोवा बीच पर पूरी होंगी रस्में!

  • Updated on 3/11/2023
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। 'ये है मोहब्बतें' और 'नागिन' 3 जैसे पॉपुलर टीवी शोज की एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी जल्द ही शादी करने वाली हैं। 13 मार्च को कृष्णा अपने मंगेतर चिराग बाटलीवाला से शादी कर रही हैं। ऐसे में कपल ने गोवा के बीच पर शादी करने का फैसला किया है। शादी में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में कृष्णा-चिराग शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी गोवा के एक बीच पर होगी, जो कि बंगाली और पारसी रीति-रिवाजों के साथ संपन्न की जाएगी। बता दें, चिराग मर्चेंट नेवी में डेक ऑफिसर के रूप में तैनात हैं।

13 मार्च को शादी के बाद उसी शाम को पारसी तौर तरीकों से गेस्ट्स के लिए डिनर रखा जाएगा। 11 मार्च से शादी की बाकी रस्मों शुरू हो जाएंगी। शाम के वक्त मेहंदी संगीत का कार्यक्रम शुरू होगा, वहीं रविवार को हल्दी सेरेमनी रखी गई है। सारी रस्में गोवा बीच पर ही पूरी की जाएंगी।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.