Friday, Jun 09, 2023
-->
preparations for swara bhaskar''''s wedding started

Video: स्वारा भास्कर की शादी की तैयारियां हुईं शुरू, दोस्त ने शेयर किया एक्ट्रेस का डांस वीडियो

  • Updated on 3/11/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वारा भास्कर अपने बेबाक बयानों के लिए खूब सुर्खियां बटौरती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और सपा नेता फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज कर सभी को चौंका दिया था। वहीं, अब स्वारा और फहाद पूरे रीति-रिवाज के साथ दोबारा शादी के बंधन में बधंने जा रहे हैं। जिसकी तैयारियां शुरु हो गई हैं। 

 

स्वारा की शादी की तैयारिया हुई शुरू
स्वारा भास्कर के दोस्त फराज अंसारी ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस को डांस करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, एक और शेयर किए वीडियो में स्वारा ढोल पर भंडगा करती दिख रही हैं। इन वीडियोज को पोस्ट करते हुए फराज ने कैप्शन में लिखा है- "और सेलिब्रेशन शुरू हुआ स्वारा और फहाद की शादी का। शादी का ऑफिशियल हैशटैग स्वादअनुसार है।"

 

इस दिन से शुरु होंगे प्री-वेडिंग फंक्शन्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वारा और फहाद के प्री-वेडिंग फंक्शन 12 मार्च से शुरू हो जाएंगा। जिसकी शुरुआत मेंहदी, सनडाउनर और भव्य संगीत समारोह के साथ होगी। इसके बाद अगले दिन कर्नाटक में संगीत होगा और दोनों उसी दिन फेरे लेंगे। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि बुधवार को एक कव्वाली समारोह भी रखा जाएगा। इसके बाद न्यूलीवेड कपल दिल्ली में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए रिलेप्शन देगा। 

बॉलीवुडे के ये सितारे होंगे शामिल
वहीं, स्वारा और फहाद की शादी में रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों को ही इनवाइट किया गया है। जिसमें उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस सोनम कपूर, दिव्या दत्ता और फिल्म निर्माता फराज अंसारी के शामिल होने की उम्मीद है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.