नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फेमस रैपर बादशाह अपने लेटेस्ट गाने सनक को लेकर मुसीबत में फंस गए हैं। उनके गाने के खिलाफ महाकाल मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति जताई है। पुजारियों का कहना है कि रैपर ने अपने गाने में भगवान शिव के नाम के साथ आपत्ति जनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।
महाकाल मंदिर के पुजारियों ने जताई आपत्ति अखंड हिंदू सेना के संस्थापक एंव महामंडेलश्वर आचार्य शेखर ने इस रैपर के गाने पर आपत्ति लेते हुए कहा है कि अगर भगवान शिव का नाम लेना ही है तो भजन बनाओ। यदि उनके नाम के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ किया जाता है, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं, परमहंस अवधेशपुरी महाराज ने इस गाने पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि गाने में कई आपत्तिजनक शब्द है, जिसके साथ भगवान शिव का नाम लेना सरासर गलत है।
कड़ी कार्रवाई करने दी चेतावनी वहीं, पुजारियों ने आगे कहा कि-"भगवान भोलेनाथ किसी के उपयोग की वस्तु नहीं है, जिनके नाम का सही और गलत कहीं भी उपयोग कर प्रसिद्धि पाई और उन्हें भूल गए। पूर्व में भी मेरे द्वारा ऐसे कई विषयों पर आपत्ति जताई गई थी और आज भी मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि अश्लील शब्दों के साथ भगवान भोलेनाथ का नाम लेना भी पाप है। मैं इस गाने पर आपत्ति जताता हूं और यह चेतावनी भी देता हूं कि यदि जल्द से जल्द इस गाने से भगवान भोलेनाथ का नाम नहीं हटाया गया और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी गई तो फिर बादशाह के खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी।" वहीं, हिंदूवादी नेता अंकित चौबे ने बताया कि सनातन धर्म कोई खिलौना नहीं है जिसका उपयोग कोई भी व्यक्ति अपने स्वार्थ के हिसाब से करेगा। हमने पूर्व में भी सनातन धर्म की रक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं यदि इस गाने से भगवान भोलेनाथ का नाम नहीं हटाया जाता तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
गाने की इस लाइन पर जताई आपत्ति बता दें कि, बादशाह के गाने के इस अंतरे पर विवाद छिड़ा है- "में बोल है, ज्ञान बांटता फिरूं... इसके बाद अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए गाने के बोल हिट पर हिट में मारता फिरूं... तीन-तीन रात में लगातार जागता, भोलेनाथ के साथ मेरी बनती है।"
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी
ED के सामने पेश नहीं होंगे अभिषेक बनर्जी, दिल्ली में TMC के प्रदर्शन...
उत्तराखंड में लगेगा लिथियम बैटरी प्लांट, तीन हजार करोड़ के और निवेश...
कनाडा की निकली हेकड़ी, कहा- भारत से ‘करीबी संबंधों' को लेकर प्रतिबद्ध
उपराष्ट्रपति धनखड़ के राजस्थान दौरों पर गहलोत ने उठाए सवाल, किया...