नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एमटीवी का शो रोडीज टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक हैं। इस साल इसका 19वां सीजन शुरु होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले ही ये शो सुर्खियो में आ गया है। इस बार शो में गैंग लीडर के तौर 2 गौतम गुलाटी और रिया चक्रवती भी नजर आने वाले हैं। हालांकि, रिया के आने से दर्शक तो पहले ही नराज थे। अब खबर है कि, गौतम और प्रिंस नरुला ने भी एक्ट्रेस संग काम करने से मना कर दिया है।
रिया के गैंग लीडर बनने से नाखुश फैंस गौरतलब है कि, रिया चक्रवर्ती 3 साल बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। इससे पहले वह एक्स बॉयफ्रेंट व एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद खुब चर्चा में रही थीं। उन्हें एक्टर के सुसाइड का कारण बताते हुए खूब ट्रोल किया गया था। वहीं, शो में उनके गैंग लीडर बनने से दर्शकों भड़क गए हैं और शो न देखने की बात कर रहे हैं। ऐसे में खबर हैं कि, बाकी गैंग लीडर्स भी रिया के आने से नाखुश हैं।
प्रिंस और गौतम ने भी रिया संग काम करने से किया मना! खबरों के मुताबिक, रिया को मिल रही हेट की वजह से प्रिंस नरुला और गौतम गुलाटी ने भी उनके साथ काम करने से मना कर दिया है। कहा जा रहा है कि, सेट पर भी तीनों के बीच महायुद्ध चल रहा है। जब से शो से रिया का प्रोमो सामने आया है, तभी से दर्शक शो पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। ऐसे में प्रिंस और गौतम को भी इसका डर सता रहा है। यहीं वजह है कि दोनों ने एक्ट्रेस के साथ शूटिंग करने से मना कर दिया है। हालांकि, अभी तक चैनल या एक्टर्स की तरफ से इस पर कोई आफिशिलय जानकारी सामने नहीं आई है।
जोधपुर की गाय के विशेष घी से होगी रामलला की पहली आरती
IND vs AUS T20: आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा, भारत ने जीता सीरीज
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...
RBI ने बैंक ऑफ अमेरिका, HDFC बैंक पर लगाया जुर्माना