Monday, Mar 20, 2023
-->
prior to the release of chichhore the entire starcast met college students in mumbai

'छिछोरे' की रिलीज से पहले, संपूर्ण स्टारकास्ट ने मुंबई में कॉलेज के छात्रों से की मुलाकात

  • Updated on 9/2/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म 'छिछोरे' (chhichhore) अपनी रिलीज से अब चंद दिनों की दूरी पर है और ऐसे में श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, वरुण शर्मा ने मुंबई में स्थित प्रीमियम इंस्टिट्यूशन केसी कॉलेज का दौरा किया जहां फ़िल्म की स्टारकास्ट छात्रों के साथ हंसी मजाक से भरे पल बिताती हुई नजर आई।

नितेश तिवारी ने जयपुर में कॉलेज के छात्रों को दिखाया अपनी फिल्म 'छिछोरे' का ट्रेलर

इतना ही नहीं, श्रद्धा और सुशांत को देखने के लिए उत्साहित सभी छात्रों ने नाच-गाने के साथ उनका मनोरंजन किया और साथ ही टीम ने छात्रों को 'छिछोरे' का ट्रेलर भी दिखाया। अधिक दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान छीछोरे की टीम छात्रों के साथ इस कदर घुलमिल गयी कि श्रद्धा और सुशांत सहित सभी कलाकार छात्रों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आये।

Image result for 'छिछोरे' की रिलीज से पहले, 10 शहरों में विशेष स्क्रीनिंग का किया जाएगा आयोजन

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन और प्रतीक बब्बर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

नितेश तिवारी के कॉलेज जीवन से प्रेरित है 'छिछोरे' के उपनाम

फ़िल्म के "दोस्ती स्पेशल ट्रेलर" ने दर्शको को प्रत्याशित कर दिया है जो बीते खूबसूरत लम्हों की यादें ताज़ा करते हुए, आपको एक बार फिर दोस्ती का अनुभव देने के लिए तैयार है!

'जुड़वा 2' और 'बागी 2' जैसी हिट फिल्में देने के बाद, 'छिछोरे' के साथ साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज एक बार फिर एक साथ वापसी कर रहे है। छिछोरे का निर्देशन नितेश तिवारी द्वारा किया गया है जो 6 सितंबर 2019 में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.