Saturday, Apr 01, 2023
-->
priya prakash varrier gets ready to kiss her friend but there is a twist in video

प्रिया प्रकाश ने जब किया अपने दोस्त को किस तो बीच में आ गई बोतल, बना मजाक

  • Updated on 7/24/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ‘विंक गर्ल’ Priya Prakash Varrier सुर्खियों में बनी रहती हैं। बता दें वह रातो रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थी। हाल ही में प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि काफी वायरल हो रहा है और मजेदार है। बता दें इस वीडियो में यह देखा जा रहा है कि प्रिया अपने दोस्त को किस करना चाहती हैं पर कर नहीं पाती।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Tb to this “ithenthinte kunjade?” moment with my fav @sinu_sidharth

A post shared by Priya Prakash Varrier💫 (@priya.p.varrier) on Jul 17, 2019 at 10:41pm PDT

बता दें प्रिया पहले अपने दोस्त को प्यार से देखती हैं फिर पास आते हैं और जैसे ही प्रिया किस करना चाहती है उतने में ही उनका दोस्त  बोतल साइड करके पानी पीने लगता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। 

B'day Special: दिलीप कुमार की वजह से मनोज कुमार ने बदला था अपना नाम

वहीं सोशल मीडिया सेंसेशन प्रिया प्रकाश वॉरियर (Priya prakash varrier) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' (Sridevi bunglow) की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म का टीजर इस साल जनवरी महीने में रिलीज किया था जिसको देखने के बाद श्रीदेवी के पति बॉनी कपूर (Bonny kapoor) ने आपत्ति जताई थी और इस फिल्म को रियल श्रीदेवी की कहानी से रिलेट करते हुए कहा था कि कोई भी बिना कुछ सच जाने इस तरह मूवी में श्रीदेवी छवि को बिगाड़ नहीं सकता। जबकि इस पर फिल्म के डायरेक्टर और कास्ट का कहना था कि ये फिल्म श्रीदेवी की लाइफ पर बिल्कुल भी नहीं है।

एक क्लिक में पढ़ें, Bollywood से जुड़ी Top खबरें

शूटिंग के दौरान इस लुक में दिखे प्रिया और अरबाज 
वहीं इन सब विवादों के बीच इस फिल्म की शूटिंग अफने चरम पर है। हाल ही में इस फिल्म के लाड किरदार प्रिया प्रकाश और अरबाज खान को साथ शूटिंग करते हुए स्पॉट किया गया। जहां इन दोनों ही सितारों ने मीडिया को देख पोसेस दिए और मीडिया से फिल्म के बारे में बात भी की।

देखिये बिकनी में योग करती नजर आयी यह बिग बॉस एक्ट्रेस

पिंक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं प्रिया 
प्रिया के इस शूटिंग के वक्त की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह अरबाज और प्रिया शूटिंग के दौरान एंजॉए कर रहे हैं। तस्वीरों में आफ देख सकते हैं प्रिया प्रकाश पिंग कलर की इस ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं और कैमरा को देख कर उनकी ये स्माइल भी काफी गजब है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.