Saturday, Apr 01, 2023
-->
priya prakash varrier singng song channa meraya video viral aljwnt

सोशल मीडिया पर एक बार फिर छाईं प्रिया प्रकाश,आंखों से नहीं इस बार अपनी आवाज से किया दिलों पर वार

  • Updated on 11/26/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपनी नजरों से लाखों दिलों को घायल करने वाली और रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनीं साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर (Priya Prakash Varrier) अक्सर अपने वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनीं रहतीं हैं। वहीं अब, प्रिया का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस बार प्रिया प्रकाश वॉरियर ने अपनी आंखों और अपनी अदाओं से नहीं बल्कि अपनी खूबसूरत आवाज से लोगों को दीवाना बना दिया है।

जी हां, वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रिया प्रकाश वॉरियर गाना गाते हुए नजर आ रहीं हैं। दरअसल, प्रिया अपने एक दोस्त की शादी में शामिल हुईं थीं जहां वो रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और एश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का ये दिल छू लेने वाला गाना 'चन्ना मेरेया' गुनगुनाती हुईं नजर आईं। इस वीडियो को खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

Drug Case में ट्रोल होने पर यूजर से नाराज हुए कपिल शर्मा, किया किया बॉडी शेमिंग कमेंट

अपने डांस वीडियो से भी प्रिया प्रकाश ने जीता था लोगों का दिल
प्रिया इससे पहले अपने एक डांस वीडियो से भी लोगों का दिल जीत चुकीं हैं। इस वीडियो में प्रिया फिल्म ताल से ताल मिला गाने पर बैठे-बैठे ही लाजवाब डांस करती हुईं नजर आईं। वीडियो में अपने गजब के एक्सप्रेशन से प्रिया ने एक बार फिर लाखों दिलों को घायल कर दिया। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो आग की तरह फैल गया। इस वीडियो में जिस तरह वह अपनी आंखों के साथ खेल रही हैं, लोग उसे देखकर पागल हो गए। इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रिया ने कैप्शन में लिखा कि 'कुछ नया करने की कोशिश कर रही हूं लेकिन मैं जानती हूं कि मैंने कोरियोग्राफी के साथ न्याय नहीं किया है जिसके लिए आप सब मुझे माफ कर देना। उम्मीद करती हूं कि मेरा यह डांस आपको पसंद आएगा।'

शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने लॉन्ग स्कर्ट में शेयर की ये फोटो

ऐसे बनीं इंटरनेट सेंसेशन
प्रिया प्रकाश फिल्म 'ओरु अदार लव' के सीन की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होते ही प्रिया प्रकाश सुर्खियों में आ गई थीं। इस ट्रेलर के एक सीन में प्रिया प्रकाश को आंख मारते दिखाया गया था जिसके बाद वह रातों-रात फेमस हो गई थीं। 

OSCAR 2020 में हुई भारत की एंट्री, मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ से है अवॉर्ड की उम्मीद

ये है प्रिया कीआगामी फिल्म
प्रिया प्रकाश फिल्म 'ओरु अदार लव' के सीन की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वहीं प्रिया अपनी आगामी फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' (Sridevi bunglow) को लेकर खूब चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर इस साल जनवरी महीने में रिलीज किया था जिसको देखने के बाद श्रीदेवी के पति बोनी कपूर (Bonny kapoor) ने आपत्ति जताई थी और इस फिल्म को रियल श्रीदेवी की कहानी से रिलेट करते हुए कहा था कि कोई भी बिना कुछ सच जाने इस तरह मूवी में श्रीदेवी छवि को बिगाड़ नहीं सकता। जबकि इस पर फिल्म के डायरेक्टर और कास्ट का कहना था कि ये फिल्म श्रीदेवी की लाइफ पर बिल्कुल भी नहीं है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.