Saturday, Sep 30, 2023
-->
priyan-chopra-and-nick-jonas-wedding-updates

शादी के लिए जोधपुर रवाना हुए निक-प्रियंका

  • Updated on 11/29/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस आज यानि कि 29 नवंबर को अपनी पूरी टीम के साथ एक चार्टेड प्लेन से जोधपुर पहुंचेंगे जहां उनकी फैमली के अलावा उनके कुछ स्टाफ भी होंगे। जिसके बाद उनकी शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक यह कपल गुरुवार सुबह अपनी 15 लोगों की टीम के साथ जोधपुर पहुंचेगा। 

वहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि प्रियंका ने उदयपुर से जोधपुर तक की आवाजाही के लिए एक चार्टर्ड प्लेन बुक किया है। इसके अलावा कुछ दिन पहले खबरें यह भी थी कि  प्रियंका अपनी शादी में हेलिकॉप्टर से ग्रैंड एंट्री करेंगी। जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस के ग्राउंड के अंदर इस कपल के लिए खास हेलिपैड बनाया गया है। कहा जा रहा है कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि प्रियंका नहीं चाहती हैं कि शादी से पहले उनका ब्राइडल लुक मीडिया के सामने आए। मीडिया से बचने की वजह से प्रियंका ने हेलिकॉप्टर के जरिए एंट्री करने का निर्णय लिया है। 

2.0: खिलजी के बाद अब यह शैतान मचा रहा है धूम, रजनीकांत को किया पीछे

वहीं कल यानि कि 28 नवंबर को शादी से पहले प्रियंका के परिवार ने गणपत‍ि पूजा रखी थी जो प्र‍ियंका के वर्सोवा में बने घर पर हुई थी। इस पूजा में सम्मलित होने के लिए निक और उनका परिवार भी नजर आया। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

तस्वीरों में न‍िक जोनस, उनके बड़े भाई जो जोनस और उनकी पत्नी सोफी टर्नर नजर आएं। सभी ने इंड‍ियन ट्रेड‍िशनल ड्रेस पहना हुआ था। 

इन 4 बड़े बजट की फिल्मों से दिसंबर का महीना होगा धमाकेदार

बता दें कि प्रियंका-निक की शादी में ड्वेन जॉनसन के शामिल होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा कि ड्वेन जल्द ही इंडिया आने वाले हैं और उनके लिए खास चॉपर बुक किया गया है ताकि उन्हें शादी में सम्मिलित होने में परेशानी ना हो।

प्रियंका-निक दोनों ने हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन संग काम किया है। प्रियंका ड्वेन के साथ बेवॉच में नजर आईं थी तो वहीं निक ने जुमांजी: वेलकम टू द जंगल में ड्वेन संग काम किया था। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.