नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा कई बार इंटरनेशनल लेवल पर भारत का गर्व बढ़ाया है। वैसे तो उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों मे काम किया है। लेकिन कुछ सालों पहले उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कर हॉलीवुड में कदम रखा है। प्रिंयका ने अपने इस फैसले पर अब चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ हॉलीवुड में जाने का क्यों सोचा।
प्रिंयका ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड? दरअसल, प्रिंयका ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया- "मुझे इंडस्ट्री (बॉलीवुड) में एक किनारे कर दिया गया था। लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे, लोगों के साथ मेरी अनबन हो रही थी, मैं इस तरह का खेल खेलना नहीं जानती हूं इसलिए मैं उनकी राजनीति से थक गई थी और मैंने फैसला किया कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है।"
View this post on Instagram A post shared by Priyanka (@priyankachopra)
A post shared by Priyanka (@priyankachopra)
प्रिंयका को कैसे मिला हॉलीवुड में पहला काम इस दौरान प्रियंका ने बताया कि कैसे उन्हें हॉलीवुड में जाने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि पहली बार अंजुला आचार्य ने एक म्यूजिक वीडियो में देखा था। इसके बाद उन्होंने सात खून माफ की शूटिंग के दौरान कॉन्टैक्ट किया और पुछा कि क्या वो अमेरिका में म्यूजिक करियर बनाने में दिलचस्पी लेगीं। उस वक्त एक्ट्रेस खुद भी बॉलीवुड से बाहर जाने के रास्ते तलाश रही थीं। इसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा-"गाने ने मुझे दुनिया के दूसरी हिस्से में जाने का मौका दिया, मैं उन फिल्मों के लिए तरस नहीं रही थी, जिन्हें मैं नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे कुछ लोगों और क्लबों के साथ कॉन्टैक्ट बनाने की जरुरत थी। इसके लिए बहुत मेहनत करनी थी और तब तक मैं काफी काम कर चुकी थी, इसलिए मुझे ऐसा नहीं लगा कि मुझे ये सब करना चाहिए। तो जब मुझे गाने का ऑफर मिला तो मैंने कहा कि कुछ भी हो मैं अमेरिका जा रही हूं बस।”
इस तरह मिली प्रिंयका को लीड रोल बता दें कि, प्रिंयका ने अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत म्यूजिक एल्बम एक्जोटिक से की थी। प्रिंयका ने हॉलीवुड के सिंगर के साथ काम किया है। हालांकि, उनका सिंगिग करियर उतना नहीं चल सका। जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके लिए एक्टिंग ही बेहतर है। जिसके बाद तो उन्होंने मेहनत की और कुछ समय बाद ही क्वांटिको जैसे सीरीज में लीड रोल किया।
हरकी पैडी पहुंचे पहलवान, गंगा में मेडल विसर्जित करने से टिकैट ने रोका
पहलवानों का मुद्दा युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग में भी गूंजा, भारतीय...
पंजाब मंत्रिमंडल का विस्तार: गुरमीत खुडियां, बलकार सिंह बनेंगे मंत्री
अडाणी ग्रुप में विदेशी कंपनियों के निवेश को लेकर कांग्रेस ने साधा...
दिल्ली सेवा अध्यादेश: माकपा ने AAP का समर्थन करने का किया ऐलान
मोदी सरकार नारों और झूठे वादों की बैसाखियों पर चल रही है: जयंत चौधरी
बृज भूषण शरण सिंह के समर्थन में आगे आया अयोध्या के साधुओं का समूह
खरगे का कटाक्ष - मोदी जी, लाल क़िले से महिला सम्मान का लंबा लेक्चर...
दिल्ली मेट्रो ने शुरू की एयरपोर्ट लाइन पर व्हाट्सऐप आधारित टिकट...
वैष्णो देवी जा रही बस के पुल से गिरने पर 10 तीर्थयात्रियों की मौत, 57...