Wednesday, May 31, 2023
-->
Priyanka Chopra left Bollywood for this reason and stepped into Hollywood, told this big reason

Priyanka Chopra ने इस वजह से बॉलीवुड छोड़ रखा हॉलीवुड में कदम, बताई ये बड़ी वजह

  • Updated on 3/28/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा कई बार इंटरनेशनल लेवल पर भारत का गर्व बढ़ाया है। वैसे तो उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों मे काम किया है। लेकिन कुछ सालों पहले उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कर हॉलीवुड में कदम रखा है। प्रिंयका ने अपने इस फैसले पर अब चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ हॉलीवुड में जाने का क्यों सोचा। 

 

प्रिंयका ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड?
दरअसल, प्रिंयका ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया- "मुझे इंडस्ट्री (बॉलीवुड) में एक किनारे कर दिया गया था। लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे, लोगों के साथ मेरी अनबन हो रही थी, मैं इस तरह का खेल खेलना नहीं जानती हूं इसलिए मैं उनकी राजनीति से थक गई थी और मैंने फैसला किया कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है।"

प्रिंयका को कैसे मिला हॉलीवुड में पहला काम
इस दौरान प्रियंका ने बताया कि कैसे उन्हें हॉलीवुड में जाने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि पहली बार अंजुला आचार्य ने एक म्यूजिक वीडियो में देखा था। इसके बाद उन्होंने सात खून माफ की शूटिंग के दौरान कॉन्टैक्ट किया और पुछा कि क्या वो अमेरिका में म्यूजिक करियर बनाने में दिलचस्पी लेगीं। उस वक्त एक्ट्रेस खुद भी बॉलीवुड से बाहर जाने के रास्ते तलाश रही थीं। इसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा-"गाने ने मुझे दुनिया के दूसरी हिस्से में जाने का मौका दिया, मैं उन फिल्मों के लिए तरस नहीं रही थी, जिन्हें मैं नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे कुछ लोगों और क्लबों के साथ कॉन्टैक्ट बनाने की जरुरत थी। इसके लिए बहुत मेहनत करनी थी और तब तक मैं काफी काम कर चुकी थी, इसलिए मुझे ऐसा नहीं लगा कि मुझे ये सब करना चाहिए। तो जब मुझे गाने का ऑफर मिला तो मैंने कहा कि कुछ भी हो मैं अमेरिका जा रही हूं बस।”

 

इस तरह मिली प्रिंयका को लीड रोल 
बता दें कि, प्रिंयका ने अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत म्यूजिक एल्बम एक्जोटिक से की थी। प्रिंयका ने हॉलीवुड के सिंगर के साथ काम किया है। हालांकि, उनका सिंगिग करियर उतना नहीं चल सका। जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके लिए एक्टिंग ही बेहतर है। जिसके बाद तो उन्होंने मेहनत की और कुछ समय बाद ही क्वांटिको जैसे सीरीज में लीड रोल किया। 

comments

.
.
.
.
.